Ramayan University : मां मावली के पावन धरा सिंगारपुर में रामायण विश्वविद्यालय का भूमि पूजन

Ramayan University :

राजकुमार मल

 

Ramayan University मां मावली के पावन धरा सिंगारपुर में रामायण विश्वविद्यालय का भूमि पूजन

 

Ramayan University भाटापारा – विश्व का ऐतिहासिक एवं प्रथम रामायण विश्वविद्यालय धार्मिक आयोजनों और धर्म संस्कृति का गढ़ कहे जाने वाला भाटापारा क्षेत्र में स्थापित होने जा रही है ।जो सनातन के प्रसार और शैक्षणिक माध्यम से नई पीढ़ी को धर्म संस्कृति के साथ जोड़ने और रोजगार मूलक शिक्षा के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं बौद्धिक कार्य को एक सशक्त मंच प्रदान करने वाला होगा ।

यह रामायण विश्वविद्यालय विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर मां मावली माता की पावन धरा पर स्थापित होगी ।रामायण विश्वविद्यालय अपने आप में अनूठी और विश्व की ऐसी प्रथम शैक्षणिक संस्था होगी जिसमें धर्म भी होगा अध्यात्म भी होगा ,रोजगार मूलक शिक्षा भी होगा साथ ही साथ विश्व स्तर पर इस विश्वविद्यालय का शैक्षणिक अनुबंध भी होगा !

जिससे प्रतिभाओं को विश्व पटल पर मंच मिल सकेगा ।जिसके मुख्य अतिथि अश्वनी चौबे (केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ) एवं अध्यक्षता चरण दास महंत अध्यक्ष विधानसभा छ.ग. )तथा विशिष्ट अतिथि गण डॉ. रमन सिंह (पूर्व मुख्यमंत्री छ .ग.) , डॉ . मदन गोपाल महाराज (कामद गिरि चित्रकूट धाम ),ज्योति नंद महाराज ब्रह्मचारी (संल्धा स्वरूपानंद आश्रम ) , पाटेश्वर धाम बालक दास महाराज , सुनील सोनी (सांसद रायपुर लोकसभा ) ,

Surguja latest news : आंगनवाड़ी केंद्रों में वजन तिहार का किया गया शुभारंभ, देखिये VIDEO

Ramayan University शिवरतन शर्मा (विधायक भाटापारा )एवं शांति बाई दीनदयाल साहू (सरपंच ग्राम पंचायत सिंगारपुर ) के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा के साथ भूमि पूजन समारोह आज 2 सितंबर दिन शनिवार ग्राम सिंगारपुर मां मावली मैय्या के पावन धरा पर सुबह 9:00 बजे से संपन्न होने जा रहा है ।जहां विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा रात्रि 8:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है ।इस आयोजन को भव्य बनाने हेतु आम लोगो से अपील की गई है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU