Rakshabandhan festival : गायत्री परिवार द्वारा मनाया गया सीआईएसएफ एवं पुलिस बल के जवानों के साथ रक्षाबंधन पर्व

Rakshabandhan festival :

दुर्जन सिंह

 

Rakshabandhan festival बैलाडीला देवस्थान समिति और गायत्री परिवार किरंदुल के तत्वाधान में सीआईएसएफ एवं जिला पुलिस बल के जवानों के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

 

Rakshabandhan festival किरंदुल। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना एवं नगर की सुरक्षा हेतु तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं पुलिस थाना किरंदुल के जवानों की कलाईयां सुनी न रह जाये व बहनों के स्नेह की कमी महसूस न हो, इस भावना के साथ बैलाडीला देवस्थान समिति श्री राघव मन्दिर और गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष सीआईएसएफ एवं जिला पुलिस बल के जवानों के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है।

MP Breaking : इंदौर पहुंची पहली रोलिंग स्टॉक ट्रेन, सितंबर में मेट्रो का पहला ट्रायल रन : शिवराज

Rakshabandhan festival प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी इसी पुनीत परंपरा को कायम रखते हुए दोनों धार्मिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं, नगरपरिवार की बहनों द्वारा राखियां बांधकर भाइयों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवं दीर्घ, खुशहाल जीवन की मंगल कामनाएं की गई।

इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवान, पुलिस थाना किरंदुल के थाना प्रभारी साकेत बंजारे, उप निरीक्षक हेमंत साहू, बैलाडीला देवस्थान समिति एवं गायत्री परिवार के पदाधिकारी ए के सिंह, डी पी डेहरिया, राजेन्द्र यादव, पी सी जैन, राघव मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र प्रसाद शुक्ल, किरंदुल नगरपरिवार की बहनें उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU