Rakshabandhan Festival : सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह ने क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी….

Rakshabandhan Festival

Rakshabandhan Festival : सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह ने क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी….

Rakshabandhan Festival : धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे देश में बहुत सारे त्यौहार है, उसमे से ही एक त्योहार रक्षाबंधन है इस त्योहार के अवसर पर सभी बहने अपने भाइयो को राखी बांधती है और उनके लम्बी उम्र की कामना करती है तथा सभी भाई अपनी बहनों को यह वचन देते है

Modi government’s gift on Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर मोदी सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत, 200 रुपये सस्ता मिलेगा LPG सिलेंडर, उज्जवला वालों को भरी लाभ

Rakshabandhan Festival : की वे उनकी हर परिस्थिती में रक्षा करेंगे यह त्योहार पुरे भारत में मनाया जाता है। हर साल रक्षाबंधन के त्योहार को सभी बहने बेसब्री से इंतेजार करती है सभी भाई अपनी बहने को इस दिन मिठाइयाँ तथा कई सारे उपहार भी देते है यह त्योहार हर वर्ष सावन के महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है

रक्षाबंधन वाले दिन घर में ख़ुशी का वातावरण होता है रक्षाबंधन केवल एक त्योहार ही नहीं बल्कि हमारी परम्पराओ का प्रतिक है जो हमें आपस में जोड़ती है तथा भाई और बहन के पवित्र रश्ते को जोड़े रखती है इसलिए आज भी यह त्योहार पुरे देश में धूमधाम से बनाया जाता है आप सभी क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की अनेकानेक बधाई एंव शुभकामनाएं।

Raksha Bandhan Bhadrakal : आज भद्राकाल के कारण दिनभर नहीं बांध सकते राखी…जाने फिर कब सजेगी भाइयों के हाथो मे राखी…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU