Rajyotsava 2022-जिला मुख्यालय में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव होंगे मुख्य अतिथि

Rajyotsava 2022-

उमेश कुमार डहरिया

Rajyotsava 2022 विभागीय प्रदर्शनियों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन

कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति

Rajyotsava 2022 कोरबा । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर को कोरबा जिला मुख्यालय में एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कोरबा जिला मुख्यालय में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव मुख्य अतिथि होंगे।

Rajyotsava 2022 राज्योत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम कोरबा शहर स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर घण्टाघर चौक में आयोजित किया जाएगा। एक दिवसीय कार्यक्रम में शासकीय विभागों की प्रदर्शनियों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। राज्योत्सव में शाम छह बजे से स्थानीय कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा।

Rajyotsava 2022 राज्योत्सव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कटघोरा विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर, अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं पाली-तानाखार क्षेत्र के विधायक  मोहितराम केरकेट्टा, रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर, नगर निगम कोरबा के महापौर  राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर एवं जनपद पंचायत कोरबा अध्यक्ष हरेश कंवर शामिल होंगे। जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के लिए कलेक्टर  संजीव झा ने सभी प्रकार की तैयारियों को सुचारू ढंग से समय सीमा में पूरा करने केे निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Rajyotsava 2022 कलेक्टर झा ने राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान मंच व्यवस्था, बिजली, पानी, पार्किंग व्यवस्था, नागरिकों के लिए बैठक व्यवस्था एवं सुरक्षा सहित एमरजेंसी कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करते हुए भव्य आयोजन करने के निर्देश दिए है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU