Rajnandgaon Police : दो शातिर चोर गिरफ्तार, 450000 की मशरूका बरामद,देखिये VIdeo

Rajnandgaon Police

Rajnandgaon Police पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी दुर्ग और बिलासपुर के रहने वाले

Rajnandgaon Police राजनांदगांव— राजनांदगांव पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस की गिरफ्त में आए चोरों ने राजनांदगांव शहर के दो जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी की थी मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने इन आरोपियों को धर दबोचा है और आरोपियों के पास से ₹450000 की मशरूका बरामद की गई है।

पूरा मामला बीते 13-14 मई की रात का है राजनांदगांव शहर के स्टेट बैंक कॉलोनी के सूने घर पर चोरी की वारदात हुई थी।यहां अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम की चोरी की थी।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इन चोरों की तलाश में जुटी हुई थी।

इसी बीच 15 मई को फिर से शहर के आरके नगर क्षेत्र में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।सीसीटीवी फुटेज में 13-14 मई की दरमियानी रात और 15-16 मई की दरमियानी रात हुई चोरी के आरोपी का हुलिया एक जैसा ही दिख रहा था।वहीं आरोपियों के द्वारा चोरी करने का तरीका भी समाना था।सीसीटीवी फुटेज में मिले हुलिए के आधार पर पुलिस इन चोरों की तलाश में जुटी रही और मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने इन आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी दुर्ग और बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित जनसंवाद कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि पूरे मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है जहां आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।

E-governance ई-गर्वनेंस राज्य के रूप में उभरा केरल

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी असगर खान तालापारा बिलासपुर का रहने वाला है।वहीं अनवर नवाई दुर्ग का निवासी है।इन दोनों शातिर आरोपियों के द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर सूने घर की रेकी करते हुए इन घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है।

बीते दो चोरियों में इन आरोपियों ने दोनों घरों से लगभग साढे़ 4 लाख के सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी की थी।पुलिस ने इन आरोपियों के पास से सोने और चांदी के जेवरात जप्त किया है।वहीं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU