Rajnandgaon News दिग्विजय महाविद्यालय की लगातार प्रगति हमारे लिए गौरव की बात : कुलबीर

Rajnandgaon News

Rajnandgaon News दिग्विजय महाविद्यालय की लगातार प्रगति हमारे लिए गौरव की बात : कुलबीर

Rajnandgaon News राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में गुरूवार को कोरोना काल के विगत दो सत्रों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक सहित अन्य प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के कन्या छात्रावास का शुभारंभ भी किया गया।

Rajnandgaon News पदक वितरण समारोह में महाविद्यालय के कुल 166 प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से नवाजा गया। इसके साथ ही प्रत्येक कक्षा से चार अन्य प्रावीण्यता प्राप्त विद्यार्थियों को भी विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि कोरोना काल के चलते पिछले दो सत्र 2019-20 और 20-21 के प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक नहीं प्रदान किया जा सकता था। यह स्वर्ण पदक राजनांदगांव नगर के नागरिकों द्वारा उनके परिजनों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाता है।

Rajnandgaon News जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने इस बात के लिए महाविद्यालय को बधाई दी व महाविद्यालय के विकास कार्यों की जानकारी दी। समारोह को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि एक समय पहले हम भी इसी महाविद्यालय के छात्र रहे हैं। इस कालेज ने हमें एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।

Rajnandgaon News गुरू का स्थान सबसे बड़ा होता है उसका ऋण उतारा नहीं जा सकता, इस कालेज के प्राध्यापकों ने जो हमें शिक्षा दी है उसका कर्ज तो चुकाया नहीं जा सकता, लेकिन महाविद्यालय व छात्रों के हित जो हो सका हमने करने की कोशिश की है। महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति की बैठक में दूर अचंल क्षेत्र से पढ़ने आए छात्राओं को नए छात्रावास में कुछ खामियों के कारण शुरू नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिस पर मेरे द्वारा जनभागीदारी की बैठक में सुझाव दिया कि महाविद्यालय में कन्या छात्रावास का निर्माण हो जिस पर जनभागीदारी समिति ने मेरे सुझाव को तत्काल सहमति देते हुए अमल करते हुए कन्या छात्रावास में लगभग दस लाख की राशि लगाकर आज शुरू किया है। मैं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रईस अहमद शकील एवं इस महाविद्यालय के प्राचार्य डा. टांडेकर को धन्यवाद देता हूं।

Rajnandgaon News वहीं महाविद्यालय में कम सीट होने के चलते कई विद्यार्थियों को नियमित उच्च शिक्षा लेने में दिक्कत हो रही थी, जिस पर मेरे द्वारा तत्काल उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को अवगत कराया, जिस पर मंत्रीजी ने संज्ञान लेते हुए महाविद्यालय में सीट बढ़ाने की अनुमति दी। उमेश पटेल मंत्री को धन्यवाद है। वहीं कालेज में भवन व अन्य विकास कार्य के लिए परेशानी हो रही थी जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री के संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री ने दिग्विजय महाविद्यालय के अधूरे ऑडिटोरियम के लिए राशि उपलब्ध करवाई। जिस पर आज महाविद्यालय आडिटोरियम से मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को साधुवाद ज्ञापित करता हूं।

Rajnandgaon News इस दौरान मंचस्थ महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य सुश्री हेमलता मोहबे को वंदन करता हूं कि महाविद्यालय परिवार के आग्रह पर महाविद्यालय आयी। इस पदक वितरण के गरिमामय आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद और आज इस पदक वितरण समारोह में जो प्रतिभावान छात्र.छात्राएं सम्मानित हुए उन्हें मैं बधाई व शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि आप परिवार के साथ.साथ इस महाविद्यालय का नाम रौशन करें।
कार्यक्रम को छग युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, महापौर हेमा देशमुख, छग खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी, छग पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी ने भी संबोधित किया।

Rajnandgaon News समारोह के अंतिम चरण में जनभागीदारी समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथियों ने महाविद्यालय के कुल 726 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं विशेष सम्मान से सम्मानित किया।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU