Rajnandgaon Crime News  मृतक सुरेश जोशी के झूठे सुसाइड नोट की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई ब्लैक मेलर को किया गिरफ्तार 

Rajnandgaon Crime News  

Rajnandgaon Crime News  मृतक सुरेश जोशी के झूठे सुसाइड नोट की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई ब्लैक मेलर को किया गिरफ्तार 

 

Rajnandgaon Crime News राजनांदगांव दुर्ग रोड़ में स्थिति पार्रीनाल में 24 नवंबर को एक लाश मिली थी। लाश की शिनाख्त सुरेश जोशी के नाम की गई थी। लाश के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें ज्ञानचंद बाफना को आत्महत्या के लिए मृतक सुरेश जोशी ने दोषी ठहराया था । आज पुलिस ने झूठ सुसाइड नोट और हत्या की गुत्थी को सुलझाया आरोपियों को पकड़ कर पुलिस ने सामने लाया।

Rajnandgaon Crime News राजनांदगांव के पार्रीनाल 24 नवंबर को लाश मिली थी दरअसल वह एक आत्महत्या नहीं वह एक हत्या थी। सुरेश जोशी की हत्या सोचे समझे प्लान तहत की गई हत्या थी और हत्या के बाद ब्लैकमेल करने का एक बड़ा प्लान था ।

दरअसल सुरेश जोशी व्यापारी ज्ञानचंद बाफना के यहां काम करता था । और आरोपी प्रकाश गोलछा व्यापारी अपने चार साथियों के साथ ज्ञानचंद बाफना को झूठ सुसाइड नोट में फंसा कर ज्ञानचंद बाफना से ब्लैकमेलिंग करने का प्लांन किया था  व्यापारी ज्ञानचंद बाफना को फसाने के लिए प्रकाश गोलछा ने पहले ज्ञानचंद बाफना के कर्मचारी सुरेश जोशी की हत्या की ।

21 नवंबर को आरोपी प्रकाश गोलछा ने अपने चार अन्य साथियों के साथ अपने फार्म हाउस में कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर सुरेश जोशी हत्या की उसके बाद शातिर आरोपी प्रकाश गोलछा ने मृतक सुरेश जोशी के नाम से एक नकली सुसाइड नोट बनाया मृतक सुरेश जोशी के नकली सुसाइड नोट के माध्यम से ज्ञानचंद बाफना के साथ ब्लैकमेलिंग शुरू की । ब्लैकमेलिंग की सूचना व्यापारी ज्ञानचंद बाफना ने पुलिस को दी ।

Borai Police ट्रक में गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार, 80 किलो गांजा जब्त
Rajnandgaon Crime News  राजनांदगांव सिटी कोतवाली और साइबर ब्रांच ने मिलकर हत्या और पूरे झूठे सुसाइड नोट की गुत्थी को सुलझाया पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। अभी तक मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा फरार बताया जा रहा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU