Rajnandgaon breaking news फ्लावर बना अवैध पार्किंग और अवैध दुकानों का अड्डा

Rajnandgaon breaking news

Rajnandgaon breaking news फ्लावर बना अवैध पार्किंग का अड्डा

 

 

Rajnandgaon breaking news राजनांदगांव में 2008 के पूर्व नेशनल हाईवे क्रमांक- 6 राजनंदगांव शहर के बीच से निकलता था जिसके कारण जिसके कारण सड़क दुर्घटनाएं बहुत होती रहती थी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सन 2008 में राजनांदगांव के बीच से एक फ्लावर का निर्माण कराया था जो पूरे शहर को पार करता है । इसके बाद दुर्घटनाओं में काफी कमी आई आज यह फ्लावर शहर के बीच में नीचे अवैध पार्किंग और अवैध दुकानों का अड्डा बन गया है ।

 

Maoist Naxalite attacks in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में बारुदी विस्फोट से तीन जवान घायल
Rajnandgaon breaking news  सैकड़ो कारे फ्लावर के नीचे रखी रहती हैं। जिसके लिए प्रशासन बहुत दिनों से निपटना चाह रहा है और सेंट्रल हाईवे से नगर निगम कई दिनों से अनुमति मांग रहा है। अनुमति के बाद फ्लाई ओवर के नीचे का कुछ हिस्सा वैध पार्किंग लिए और कुछ हिस्सा छोटी दुकानों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा इस संबंध में नगर निगम के कार्यपालन अभियंता यूके रामटेक ने अवैध पार्किंग और अवैध दुकानों के संबंध में पत्रकारों से बात की !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU