Rajnandgaon Breaking होली मिलन समारोह में शामिल होने पदगुड़ा पहुंचे कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा

Rajnandgaon Breaking

Rajnandgaon Breaking युवा नेता तरूण सिन्हा का रंग गुलाल एवं पुष्प गुच्छ से किया गया स्वागत 

Rajnandgaon Breaking राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पदगुडा में आयोजित होली मिलन समारोह एवं फाग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के युवा नेता तरूण सिन्हा पहुंचे । इस दौरान समिति द्वारा  सिन्हा का रंग गुलाल एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

Rajnandgaon Breaking कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि होली के त्यौहार का हम सब बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं, क्योंकि यह एक ऐसा त्यौहार है जो हम सबके जीवन में रंग से भरा एक प्यारा सा हमारे जीवन को रंगीन करने के लिए और मस्ती भरा त्यौहार होता है, जो नगाड़े की गूंज से यह त्यौहार का आगमन होता है, हम सभी अपने मित्र, दोस्त के आगमन का इंतजार करते रहते हैं कि सब मिलकर एक साथ इस रंग उत्सव के त्यौहार को एक-दूसरे से मिलकर हंसी खुशी से मनाते बड़ों से आशीर्वाद और छोटों को प्यार देने का यह हसीन रंग उत्सव का माहौल अपने आप में एक अलग ही त्यौहार होता है। होली मिलन समारोह में राधा रानी जी की एवं श्री कृष्ण जी की प्रतियोगिता के माध्यम से हमें यह प्रसन्नता होती है कि हम वृंदावन धाम में भगवान श्री कृष्ण जी के साथ यहां होली खेल रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है।

Rajnandgaon Breaking   सिन्हा ने अपने उद्बोधन में राज्य सरकार की बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार एक ऐसी सरकार है जिन्होंने सभी वर्गों के लिए यह बजट लाया है।  सिन्हा ने यह भी कहा सरकार चाहे कोई भी हो सभी रोड, नाली, बिजली, पानी के बारे में सोचते हैं, लेकिन यह भूपेश सरकार एक ऐसी सरकार है जो रोड, नाली, बिजली, पानी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की अस्मिता छत्तीसगढ़ की परंपरा साथ ही छत्तीसगढ़ के लोगों की हृदय में बसने वाली सरकार है। श्री सिन्हा ने सभी ग्रामवासियों को होली मिलन समारोह की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गांव के लोगों ने श्री सिन्हा का जोरदार गाजे-बाजे एवं फूल माला से स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पदगुडा के सरपंच हेमंत कौशल, कुमारी बाई चंद्रवंशी, सरपंच केरेगांव नेकराम मंडलोई, मनु लाल चंद्रवंशी, हीरा सिंह कौशल, डॉक्टर सोनू ठाकरे, रामविलास ठाकरे, पुरानी ठाकरे, रामवती मंडावी, तीज कुमार साहू, शपथ कौशल, दीपक ठाकरे, राम भगत मंडलोई, कृत राम मंडावी, हेमवती साहू, विमल दास साहू, मीना बाई पाटिल, जयंती पटेल, ललिता मंडलोई, भागचंद मंडावी, विदेशी मंडावी, तुकाराम रजक, उपेंद्र मंडावी, दीनदयाल पटेल, किशन यादव, शंकर रजक सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU