Rajnandgaon डबल इंजन सरकार के अधूरे वादों को लेकर भूपेश ने कहा -जुमलेबाजों को कराएं वोट की ताकत का अहसास

Rajnandgaon

Rajnandgaon जुमलेबाजों को कराएं वोट की ताकत का अहसास : भूपेश बघेल

 

Rajnandgaon

Rajnandgaon राजनांदगांव। राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने जनता से भाजपा को अपने वोट की ताकत का अहसास कराने का आव्हान किया है, भूपेश ने इस दौरान डबल इंजन सरकार के अधूरे वादों को लेकर भाजपा को खूब घेरा।

डोंगरगढ़ विधानसभा में अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2014 में सरकार बनाने के पूर्व मोदी जी किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की बात किया करते थे, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहते थे, लेकिन आज किसानों की आय के बजाए किसानों की लागत दोगुनी हो गई है, हर साल 2 करोड़ रोजगार का दावा करने वालों ने देश को दशकों की सर्वोच्च बेरोजगारी दर दी है, किसानों को 2 लाख तक के कर्ज माफ का वादा करने के बाद भी उनके कर्ज माफ नहीं हुए, लेकिन अपने अपनी पूँजीपति मित्रों के लाखों-करोड़ रुपए माफ कर दिए गए। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी किसानों को बोनस के नाम पर छला, भूमिहीन मज़दूरों को राश के नाम पर छला, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर छला।

Rajnandgaon उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार ने किसानों को जहां अकाल के दौर का बोनस देकर झुनझुना पकड़ाया, तो वहीं मजदूरों को सालाना 10,000 रूपये देने के वादे के बाद भी कांग्रेस सरकार में मिलने वाले 7,000 रुपए भी छीन लिए, एक ओर जहां युवाओं से 2500 रूपये मासिक का बेरोजगारी भत्ता छीन लिया तो वहीं गोबर खरीदी बंद कर महिलाओं से आय का स्रोत छीन लिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग को केवल और केवल बेवकूफ ही बनाया है, और अब भाजपा सरकार की नजर गरीब परिवारों के राशन पर है, भाजपा एक हाथ से महिलाओं को 1000 रुपए देगी तो दूसरी ओर उन्हीं माताओं-बहनों के चावल पर डाका डालेगी और यह बात खुद नए राशनकार्ड पर भाजपा की सांय-सांय सरकार ने सरकारी मुहर लगा कर स्वीकार की है।

भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों से कहा कि भाजपा इसी प्रकार जुमलेबाजी कर, छल और झूठ के दम पर सत्ता में आती है और अपने पूंजीपति मित्रों को अमीर बनाकर गरीब जनता का खून चूसती है, इसलिए अब इनको जवाब देना होगा और यह केवल जनता ही कर सकती है, वो भी अपने वोट की ताकत का प्रयोग कर। भूपेश ने इस दौरान आव्हान किया कि देश में फैली असमानता के खिलाफ कांग्रेस के साथ खड़े हों, कांग्रेस का हाथ मजबूत करें, हाथ मजबूत होगा तो ये हालात खुद-ब-खुद बदल जाएंगे।

 

Bacheli Dantewada जावंगा एजुकेशन हब के छात्र सीख रहे है घुड़सवारी

भूपेश बघेल साथ आज मुख्य रूप से विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व विधायक भूनेश्वर बघेल, थानेश्वर पाटिला, कोमल साहू, चित्रलेखा वर्मा, आरती रिंकू महोबिया, देवकांत यदु, रौनक बाफना, रजभान लोधी और मिहिर झा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU