Rajnandgaon भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारों को पूर्व मुख्यमंत्री ने खूब घेरा

Rajnandgaon

Rajnandgaon कांग्रेस की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर रही है भाजपा : भूपेश बघेल

Rajnandgaon राजनांदगांव। राजनादगांव से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को कबीरधाम जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारों को खूब घेरा।

भूपेश ने कहा कि प्रदेश कि प्रदेश की सांय-सांय सरकार हमारी सभी जनहितैषी योजनाओं को सांय-सांय बंद कर रही है, अब ना तो गोबर की खरीदी की जा रही है और न ही बेरोजगार युवाओं को कोई बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। भाजपा ने मजदूरों को सालाना 10,000 रूपये देने का वादा किया था , लेकिन एक भी मजदूर को अभी तक सहायता नहीं मिली। साथ ही कांग्रेस सरकार में मिलने वाली 7000 रुपए वार्षिक सहायता भी बंद कर दी।

Rajnandgaon भूपेश ने कहा कि कबीरधाम के ग्राम मानिकचौरी में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पिछले 4 महीनों से मनरेगा के पैसे उन्हें नहीं मिले हैं और न ही मनरेगा के तहत कोई काम उन्हें मिला है, इन सब के साथ ही भूपेश ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा केवल वोट के लिए गाय की बात करती है, जबकि इनका गौ-सेवा से कोई सरोकार नहीं है, प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही गौ तस्करी के मामले बढ़ गए हैं, यहां तक कि बीफ बेचने वालों से भाजपा चंदा भी लेती है, यह बात इलेक्टोरल बांड के डाटा से साफ हो जाती है।

आगे भूपेश ने बताया कि आज चुनाव भाजपा या कांग्रेस के बीच नहीं है, बल्कि तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र का है, इस देश के संविधान को बचाने का है, जुमलेबाजी के खिलाफ जनता के मुद्दों का है, कांग्रेस जनता के मुद्दों की, उनकी जरूरतों की बात कर रही है, सभी को न्याय दिलाने की बात कर रही है।

 

Rajnandgaon अपने जनसंपर्क कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने जिला कबीरधाम के पनेका, मानिकचौरी, बिरकोना, खैरझिटी, सेमो, लखनपुर, रवेली, सूरजपुरा, सुखाताल, पोडी, भालूचुआ, राजनवागांव, खैरबना, बम्हनी, सोनपुरी (रानी), रेवाबंद तालाब चौक, भामाशाह परिसर में जनता को संबोधित किया।

 

National spokesperson of Congress संविधान बदलने वालों को पहुंचा देंगे 400 के बजाय 150 के नीचे,देखिये VIDEO

इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष होरी राम साहू, पीतांबर वर्मा, नीलकंठ चंद्रवंशी, लाल जी चंद्रवंशी, लाल बहादुर चंद्रवंशी, मणिकांत त्रिपाठी, सतेंद्र वर्मा, अशोक चंद्रवंशी, नीलकंठ साहू, रामकुमार पटेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU