Rajnandgaon राजनांदगांव के लोकप्रिय प्रत्याशी भूपेश बघेल  के चरित्र हनन का लगातार किया जा रहा प्रयास

Rajnandgaon

Rajnandgaon भाजपा के अपराधिक कृत्यों पर अपराध दर्ज कराए आयोग – कांग्रेस

 

निर्वाचन को दूषित करने अपराध की पराकाष्ठा पार कर चुकी है भाजपा

 

Rajnandgaon राजनांदगांव।  संसदीय क्षेत्र सहित छत्तीसगढ़ के सभी लोकसभा सीटों में अपनी सुनिश्चित हार को देखते हुए भाजपाई लगातार राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय प्रत्याशी भूपेश बघेल  के चरित्र हनन का लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं जो भाजपाइयों के आपराधिक मानसिकता को प्रदर्शित करने के साथ-साथ लोकतंत्र के शांतिपूर्ण निर्वाचन में बाधा पहुंचाने का उनका कार्य है।

 

Rajnandgaon भाजपा आईटी सेल के प्रदेश के बाद जिला स्तर पर इस प्रकार का कृत्य आचार संहिता के उल्लंघन के साथ-साथ व्यक्तिगत आक्षेप लगाने वाला भी अपराधिक कृत्य किया गया है जिसकी शिकायत प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे, प्रदेश यूंका महासचिव मानव देशमुख, शहर कांग्रेस महामंत्री झम्मन देवांगन, सचिव अतुल शर्मा ने रिटर्निंग आफिसर राजनांदगांव से की है।

प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि पूर्व में भी प्रदेश भाजपा आईटी सेल की आयोग के समक्ष प्रमाणित शिकायत की गई थी जिसके बाद भी भाजपाइयों के हौसले बुलंद है और निर्वाचन आयोग को आम जनता के बीच में बौना साबित कर रहे है ।भाजपा के जिला आईटी सेल के पदाधिकारी गिन्नी चावला के द्वारा फिल्म के क्लिपिंग में किरदारों के चेहरे पर एडिटिंग कर कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल जी मार्क डीफ (मार्फ्ड वीडियो) बनाकर बेबुनियाद आरोप लगाते महत्वपूर्ण एवं चर्चित व्हाट्सएप ग्रुप में 15 अप्रैल को 11: 33 मिनट में एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया गया है जो घोर आपत्तिजनक होने के साथ-साथ गंभीर अपराधिक कृत्य है जिसे एक कुत्सित मानसिकता का साजिश है !

Bhanupratappur चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी को बताई गई कंस वध,रुकमणी विवाह की कथा

उक्त वीडियो को अन्य लोग भी पोस्ट कर सकते हैं जिससे अप्रिय वातावरण बनने की पूर्ण संभावना है क्योंकि पोस्ट से कांग्रेस प्रत्याशी  भूपेश बघेल जी की प्रतिष्ठा धूमिल होने के साथ-साथ राजनीतिक का वातावरण भी दूषित हो रहा है अतः फर्जीवाड़ा कर वीडियो पोस्ट करने वाले पर आई पी सी की धारा 153, 153बी, आई टी एक्ट की धारा 66,67, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125,127(क) के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की गई है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU