Rajnandgaon भारत त्यौहार और पर्वो का देश : तुलसी पूजा के लिए सजा बाजार

Rajnandgaon

Rajnandgaon भारत एक ऐसा देश जहाँ हर माह आता है एक त्यौहार

 

Rajnandgaon राजनांदगांव ! तीजा पोला गणेश पितर दुर्गा दशहरा दिवाली तुलसी पूजा होली जैसे त्योहार साल भर हिंदी तिथि के अनुसार हर माह में मनाए जाते हैं। 12 नवंबर को इस वर्ष दिवाली पड़ी थी । कल 23 नवंबर को तुलसी पूजा यानी छोटी दीवाली मनाई जाएगी

तुलसी पूजा का एक पौराणिक महत्व है तुलसी विवाह का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु अपनी निद्रा से जागते हैं. इस दिन तुलसी मां का विवाह भगवान शालिग्राम (विष्णु जी के अवतार) के साथ किया जाता है. इस दिन का बहुत महत्व है. इस दिन तुलसी माता के पूजन के बाद तुलसी माता की आरती जरुर की जाती है और उनके मंत्रों का जाप भी किया जाता है . ये दिन बहुत शुभ होता है इस दिन से शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है।

Rajnandgaon इन त्योहारों के कारण फुटपाथ के बाजारों को कुछ दिन के लिए तेजी आ जाती है । जिसकी कारण फुटपाथ के व्यापारियों को कुछ राहत मिलती है राजनांदगांव में तुलसी पूजा के 1 दिन पूर्व पूरा बाजार सजा हुआ है !

Collector P.S. elma छोटा परिवार खुशहाल परिवार के तहत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित

 

छोटी दिवाली के लिए आज तुलसी पूजा में काम आने वाले सामानों का फुटपाथ बाजार सजा हुआ है । बाजार पूजा के सामान फल गन्ना सब्जी बिक रही हैं । गन्ने की व्यापारी ने बताया तुलसी पूजा के 1 दिन पूर्व तक अभी गाने के बिक्री में तेजी नहीं आई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU