Rajnandgaon : ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया जुलूस-ए -मोहम्मदी

Rajnandgaon :

Rajnandgaon :  ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया जुलूस-ए -मोहम्मदी

 

Rajnandgaon :  राजनांदगांव । मुस्लिम समाज ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े हर्षोल्लास के साथ 28 सितंबर दिन गुरुवार को बनाया, शान्ति-के-मसीहा पैग़ंबर-ए-इस्लाम की जन्मदिवस की खुशी में मनाई जाने वाली ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया।

Rajnandgaon :  जामा मस्ज़िद शहर एतराफ़ के नवनिर्वाचित सदर ज़नाब “रईस अहमद शकील साहब” ने कहा “प्रॉफ़ेट मोहम्मद” जिनकी सदाक़त, शराफ़त की गवाही उनके मुख़ालेफ़ीन भी देते थे, हुज़ूर ने अपनी तिरसठ साला ज़िन्दगी को जी कर बताया कि हमारी तर्ज़-ए-ज़िन्दगी क्या होनी चाहिये उन्होंने मोआशरे को, सादिक़ बन कर दिखाया, अमीन होकर बताया, करीम बनकर रहे, औऱ कामिल होकर दिखाया, एक महमूद तर्ज़-ए-अमल रखा फिर दावत दी, ईमान की हक़ की। आज ज़रूरत है उस सुन्नत पर अमल करने की, जिसके लिए रसूल ने कहा है कि, पड़ोसी की ताज़ियत तुम पर फ़र्ज़ है, उसका मसलक कोई भी हो, उसका मज़हब कुछ भी हो।”

Rajnandgaon : हम सब भी उसी “सुन्नत”रास्ते पर अमल कर रहें है जिसके लिए हुज़ूर ने कहा है कि, “बेहतरीन घर वो है जहाँ औरत_की_इज़्ज़त और यतीमो के हक़ फरामोश ना किये जायें।” हुजूर पैग़म्बर ए इस्लाम ने कहा था अगर, तुम्हारा पड़ोसी भूखा है तो तुम्हारा खाना तुम पर जायज़ नहीं है।”चाहे पड़ोसी किसी भी मज़हब का हो। गौरतलब है कि इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल की 12वीं तारीख यानि की मिलादुन्नबी, पूरी दुनिया भर में मनाया गया, हफ़्ते भर पहले ही शहर के मस्जिदों में सजावट और रंग-बिरंगे लाइट्स से रोशन हो उठे।

गुरुवार सुबह से ही शहर में जगह जगह जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया, “जुलूस में “दावते इस्लामी”की टीम ने अपनी अलग ही छटा बिखेरीं और बड़े ही प्यारे अंदाज़ में “जुलूसे मिलाद” में शिरकत कर हुज़ूर अलैहिस्सलाम के अखलाक, उनकी सुन्नतों का बयान, सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, जश्न-ए-ईद मिलाद उल नबी जिंदाबाद के नारे लगे। शहर के सभी इलाक़े से जुलुस निकलकर जामा मस्ज़िद पहुँचती है।

 

जामा मस्ज़िद के ख़ातिबो “ईमाम हाफिज मोहम्मद क़ासिम रजा साहब” ने परचम कुशाई व सलातो सलाम के बाद जुलूस की शुरुआत की , परचम कुशाई में सभी मस्जिदों के पेश ईमाम, मुतवल्लीयान (अध्यक्ष) मेम्बरान, मौजूद रहे, जैसे-जैसे जुलूस आगे बढ़ता गया उसमें शामिल होने वालों की संख्या में भी वृद्धि होने लगी । जुलूस ए मोहम्मदी अपने परंपरागत रास्तों से गुजर कर जूनी हटरी इस्लाम चौक पहुँचती है जहाँ जुलूस का समापन होता है।

इस दौरान जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया। फूलों, इतर व गुलाब-जल की बौछार की गई ।

MP NEWS : नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, देखिये VIDEO

इस दौरान जगह-जगह पर मिठाई, आइसक्रीम, बच्चो के पाउच, कोल्डड्रिंक,शरबत तबर्रुक भी बाटे गए , कांग्रेस और बीजेपी के जनप्रतिनिधियों ने कई जगह जुलूस का स्वागत किया। पूरे आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में राजनांदगांव पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा। उक्त जानकारी जामा मस्जिद मीडिया प्रभारी सैय्यद अफ़ज़ल अली ने दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU