Rajnandgaon : आवाज़ बुलंद करने का असर, लखोली मार्ग की सुधरने लगीं दशा – आशिष सोरी

Rajnandgaon :

Rajnandgaon आवाज़ बुलंद करने का असर, लखोली मार्ग की सुधरने लगीं दशा – आशिष सोरी

Rajnandgaon राजनांदगाँव। लखोली से कन्हारपुरी जाने वाले मुख्य मार्ग की लगातार बिगड़ती दुर्दशा को लेकर, जल्द से जल्द दुरुस्त करने को लेकर जनवरी महीने मे युवा नेता आशीष सोरी के द्वारा शिकायती तौर पर आवाज़ बुलंद की गई थी, शिकायत को लेकर प्रशासन के कान खड़े हो गये थे, आज उन गड्ढे भरे सड़कों मे डामरीकरण का कार्य पूरा होता नज़र आ रहा है।

गौरतलब हो कि, लाखोली – कन्हारपुरी मुख्य मार्ग की दशा की बिगड़ती ही जा रही थी। उक्त खस्ता हाल मार्ग का दंश यहाँ के क्षेत्र वासियों क़ो लम्बे समय से झेलना पड़ रहा था। इससे पूर्व उक्त मार्ग पर डामरीकरण कब किया गया था, यह शायद ही किसी क़ो रहा हो। चुनाव आते ही उक्त मार्ग पर मरहम पट्टी कर, खानापूर्ति कर दी जाती थी।

Rajnandgaon लेकिन नये सिरे से पूरी सड़क पर डामरीकरण कब हो पाता, यह कहना मुश्किल था। गौरतलब हो कि, शहर के पूर्वी छोर में बसे, इस वृहद क्षेत्र में एक बहुत बड़ी आबादी निवास करती है। बस्तियाँ सघन होते -होते कन्हारपुरी ग्राम जुड़ चुकी है। इस मुख्य मार्ग से एक बड़ी संख्या रोज आवागमन करती है, लेकिन उक्त बदहाल मार्ग में चलना किसी चुनौती से कम जान नहीं पड़ता था।

जगह – जगह बड़े – बड़े जानलेवा गड्ढों से लोगों की जान पर बन आती थी। इस मार्ग पर राहगीरों का चलना दुभर हो गया था। बड़े – बड़े तेज रफ़्तार वाहनों के कारण धूल के गुबार उठते रहते थे, पल भर में ही सर पर धूल की मोटी परत जम जाती थी।

Rajnandgaon सड़क किनारे खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार दिन भर कपड़ा मारने का ही काम करते रहते थे। इस धूल के गुबार से कब मुक्ति मिलती यह कह पाना मुश्किल लग रहा था, किन्तु युवा नेता आशीष सोरी ने उक्त मामले को गंभीरता से समझा और शिकायती तौर पर अपनी आवाज़ बुलंद की जिनके प्रयासों से ही इन जानलेवा गड्ढों से छुटकारा मिलता दिखाई दे रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU