Rajim Tehsil राजिम तहसील के अध्यक्ष बने नन्दकुमार

Rajim Tehsil

Rajim Tehsil राजिम तहसील के अध्यक्ष बने नन्दकुमार


Rajim Tehsil राजिम– तहसील स्तरीय बैठक पटेल धर्मशाला सम्पन्न हुवा, जिसमे तहसील संगठन को मजबूत करने व नये पदाधिकारियो के मनोनयन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा परिचर्चा किया गया।

Rajim Tehsil जिसमें मुख्य रूप से सभापति के रूप में देवसिंग पटेल, राज अध्यक्ष तेजराम पटेल, जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल, राज सचिव नारायण पटेल, राज कार्य. अध्यक्ष संतोष पटेल, राज कोषाध्यक्ष कैलाश पटेल संरक्षक विनोद पटेल , सुमेर पटेल , सलाहकार फिरंगी पटेल के मार्गदर्शन में उपस्थित समस्त राज सदस्यों के द्वारा राजिम तहसील के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।

Rajim Tehsil जिसमें तहसील अध्यक्ष के रूप में चौबेबन्धा निवासी पूर्व कार्यलय सचिव नन्दकुमार पटेल को अध्यक्ष चुना गया। वही सचिव पोखरा निवासी राजू पटेल ,तो कोषाध्यक्ष के लिये चरौदा निवासी प्रह्लाद पटेल चुना गया।

Rajim Tehsil वही उपाध्यक्ष पूर्व सरपंच तर्रा लखन पटेल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत पटेल, सह सचिव से राजिम संजु पटेल, कार्यकरी तहसील अध्यक्ष अजय पटेल कुरुसकेरा , मंच संचालक लक्ष्मी नारायण पटेल कोपरा, उप कोषाध्यक्ष नवापारा निवासी हेमसिंग पटेल , चन्द्रहास पटेल पांडुका को संयोजक मनोनीत किया गया।

उपस्थित सभी राज पदाधिकारियो व सदस्यों ने रंग गुलाल व मिठाई खिलाकर नये पदाधिकारियो को बधाई शुभकामनाएं दिये।

उक्त सभा को सम्बोधित करते हुये समाज के जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल ने कहा कि मरार समाज एक मेहनत कस समाज है, समाज के लोग रोजी रोटी के साधन जुटाने में व्यस्त रहते है, फिर भी अब समाज को संगठित करने के लिये आगे आ रहे , समाज के हर कार्यो में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी दे रहे है, पद कभी भी छोटा या बड़ा नही होता, बल्कि लोगो की पहचान उनके कार्यो से होती है, समाज को शैक्षणिक , राजनीति और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में हम सबको कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने सभी तहसील के नव नियुक्त पदाधिकारियो को बधाई शुभकामनाएं दिये।

Rajim Tehsil सभा को सम्बोधित करते हुये राज अध्यक्ष तेजराम पटेल, सलाहकार फिरंगी पटेल, संरक्षक विनोद पटेल ने कहा कि राजिम तहसील के संगठन को मजबूत करने की दृष्टि से 4 जोन में विभक्त किया गया है, जिससे हम हर लोगो से आसानी से पहुच सके। उनके हर प्रकार के समस्याओं का आसानी से निराकरण हो सके, सभी नव नियुक्त पदाधिकारियो को अपने पद के अनुरूप सक्रिय होकर कार्य करने समाज की गरिमा को बनाये रखने , सबको समान भाव से व्यवहार करने का आग्रह करते हुये सभी पदाधिकारियो को बधाई शुभकामनाएं दिये।

बधाई देने वालो में आशाराम पटेल, दामोदर पटेल, भुखन पटेल, कैलास पटेल, बसंत पटेल, मुरारी पटेल, हेमसिंग पटेल, तुंगन पटेल, राजेन्द्र पटेल, खेलन पटेल, कीर्तन पटेल, लक्ष्मी पटेल, शीतल पटेल, उत्तम पटेल, लालजी पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, खेलावन पटेल, राजू पटेल, गोपाल पटेल, ईश्वर पटेल, प्रह्लाद पटेल, गुलाब पटेल, संत राम पटेल, सेवक राम पटेल, यशवन्त पटेल, गोकुल पटेल, चन्द्रहास पटेल, संत राम पटेल, पुनीत पटेल, हरीश पटेल, किशोर पटेल, सहित सभी लोगो ने बधाई दिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU