Raipur Police : बढ़ते सड़क हादसे के बाद रायपुर पुलिस एक्शन मोड़ में, देखिये Video

Raipur Police :

Raipur Police बढ़ते सड़क हादसे के बाद जागा प्रशासन !

 

Raipur Police रायपुर !  प्रदेश में लगातार बढ़ते सड़क हादसे के बाद रायपुर पुलिस एक्शन मोड़ में आकर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/150987/young-man-got-injured-after-getting-hit-by-high-voltage-drama-current-on-transformer-then-know-what-happened/

बता दे शहर के भीतर mv act के उल्लनाघ्न पर तो वही आउटर और हैं में बेतरतीब ट्रक चालकों की मनमानी पर वही कल और आज कार्रवाई में रिंग रोड में लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर दूसरों की जान को संकट मे डालने वाले मालवाहक वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया है।

Raipur Police नो पार्किंग में खड़ी ऐसी 32 भारी मालवाहक वाहनो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।जिसमे टाटीबंध हीरापुर गोगाव भनपुरी, धरसीवा मंदिर हसौद जैसे क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही है।

Raipur Big News : राहुल गांधी एक बहाना है भाजपा का काम अडानी को बचाना है

आजाद चौक सीएसपी आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में थाना और यातायात पुलिस की टीम ने मिलकर रिंग रोड पर खतरनाक ढंग से खड़ी किए भारी मालवाहक वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्यवाई की है।

Raipur Police पुलिस को अवैध रूप से यातायात बाधित कर लापरवाही पूर्वक दूसरों की जान को संकट में डालते हुए नो पार्किंग पर वाहन खड़ी करने की शिकायत प्राप्त कर हुई थी।

Raipur Police टीम में आमानाका, आजाद चौक, कबीरनगर, सरस्वती नगर में क्रेन पेट्रोलिंग वाहन लेकर रिंग रोड मे नो पार्किंग में खड़ी वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्यवाई की है।

Raipur Police आभियान कुल 32 भारी मालवाहक वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई !

जिसमे 26 वाहनों के विरुद्ध नो पार्किंग में चालानी कार्यवाही 6 वाहनों पर थाना आमानाका में धारा 283 के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्यवाही किया गया।

बाइट:-Ips मयंक गुर्जर (सीएसपी आजाद चौक)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU