Raipur PCCChief : भाजपा को लेकर रायपुर पीसीसीचीफ मोहन मरकाम का आया बड़ा बयान, देखिये VIDEO

Raipur PCCChief :

Raipur PCCChief भाजपा को लेकर रायपुर पीसीसीचीफ मोहन मरकाम का आया बड़ा बयान

Raipur PCCChief रायपुर ! रायपुर पीसीसीचीफ मोहन मरकाम ने भजापा के सत्ता संगठन में तालमेल नही वाले बयान पर कहा कि सत्ता संगठन में तालमेल के कारण ही हमने हर चुनाव जीते है !

उन्होंने कहा – सभी 14 निगम चुनाव जीते ,5 उपचुनाव भी जीते है। इससे बड़ी उपलब्धि और क्या होगी। सत्ता संगठन के कार्यो के कारण हम सफल हो रहे है !

भाजपा दूसरे के घर झांकने से पहले खुद के घर देख ले ,14 विधायक है कोई एक दूसरे को नेता मानने तैयार नही है। आदेश में स्पष्ट है ,अच्छा काम करेगा वो रहेगा आगामी समय में चुनाव है समय समय में परिवर्तन होते है।

Chief Minister Kanyadan Yojana : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 43 जोड़ो के हुए सामूहिक विवाह,देखिये VIDEO

नियुक्ति को लेकर शैलेजा ने दिशा निर्देश दिए है पालन किया जाएगा भाजपा इसे तिल का ताड़ बना रही है। राहुल गांधी के बयान पर कहा, चुनाव अभियान की शुरुआत 2018 में की थी ,जो वादा करते है डंके की चोट में पूरा करते है।

कांग्रेस तत्काल निर्णय लेती है

2023 में मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,राजस्थान में सरकार बनाएगी।2024 में ज्यादा से ज्यादा सीट लोकसभा में आएगी और राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा लोकसभा विधानसभा के लिए प्रत्याशी चयन पर हमने विचार कर लिया है। जल्द ही प्रत्याशियों को हरी झंडी मिलेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में रह सके। प्रशिक्षण शिविर को लेकर कहा हम चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU