Raipur Municipal Corporation रायपुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न

Raipur Municipal Corporation

Raipur Municipal Corporation रायपुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न

 

Raipur Municipal Corporation रायपुर !  रायपुर नगर निगम मुख्यालय में आज मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में महापौर ने सबसे पहले MIC की स्वीकृति के लिए नगर निगम का बजट प्रस्तुत किया जिसके बाद शहर विकास के 26 अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हुई। – नगर निगम की आय बढ़ाने नॉल कनर्वेटेबल डिबेंचर के रूप में ग्रीन बांड बेचने कर 2 सौ करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

Raipur Municipal Corporation  अधिकारी बता रहे हैं की एक तरह से कहें तो नगर निगम बांड बेचकर पैसे जुटाएगा बदले में आम लोगों को निश्चित ब्याज की राशी देगा। यह एक तरह से कर्ज लेना होगा। – अन्य प्रस्तावों में बदहाल सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए 10 करोड़ रुपए के डामरीकरण के टेंडर का प्रस्ताव पर सहमति बनी !

तालाब की सफाई और जलकुंभी हटाने के लिए सालाना लगभग 2 करोड़ रुपए किराए पर वीड हार्वेस्टिंग मशीन संचालित करने पर सहमति बनी – कारा और निमोरा स्थित स्वीरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले बैक वॉश वाटर को खरीदने के लिए उद्योगों ने प्रस्ताव दिया है, MIC में सर्वेसम्मति से शेष पानी को 6 प्रति किलो लीटर की दर से बेचने के प्रस्ताव पर सहमति बनी – बीएसयूपी कालोनियों में खाली पड़े मकानों में स्कूल और अस्पताल खोलने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई !

Raipur Municipal Corporation  आम लोगों को फिलहाल वाटर मीटर के शुल्क से राहत देते हुए वार्षिक शुल्क वसूलने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया – जय स्तंभ चौक से शहीद स्मारक मिलेनियम प्लाजा होते हुए रजबंधा मैदान तक 2 करोड़ 97 लाख रुपए नाला निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया – आनंद नगर,कविता नगर, कचना इलाके को जल भराव से बचाने साढ़े चार करोड़ रुपए से नाला निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई !

Raipur Municipal Corporation  सीता नगर और कबीर नगर में 3 करोड़ रुपए की लागत से नाला निर्माण की स्वीकृति दी गई – सोनडोंगरी में आक्रमक कुत्तों और पशुओं को रखने 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से डॉग शैल्टर का निर्माण किया जाएगा – वन विभाग द्वारा विकसित आक्सीजोन की देखरेख नगर निगम द्वारा कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया – निराश्रित पेंशन और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के प्रकरण पास किए गए – जोन सात कार्यालय में खाली पड़ी दुकानों में सी मार्ट खोलने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU