Raipur latest news today update : नेकी की राह पर संत कंवरराम सेवा संकल्प का एक नया आगाज…

Raipur latest news today update :

Raipur latest news today update  नेकी की राह पर संत कंवरराम सेवा संकल्प का एक नया आगाज…

Raipur latest news today update  रायपुर। कहते हैं “नेकी कर और दरिया में डाल”. इसी बात को लेकर रायपुर के सेवाभावी लोगो के द्वारा एक नई मुहिम जनसामान्य के बीच प्रस्तुत की गई है। जिससे जुड़ कर आप स्वयं का भी हित साध सकते हैं.

नेकी की नई इस मुहिम को रायपुर के जनता के बीच लेकर आए हैं संत कंवर राम सेवा संकल्प की टीम जिसके अध्यक्ष रायपुर के वरिष्ठ समाजसेवी अमित जीवन जी हैं।

Raipur latest news today update   राष्ट्रीय संत कंवरराम सेवा संकल्प के नेकी की राह पर इस नई मुहिम के विषय में मीडिया को जानकारी देते हुए इस सेवा संकल्प l के अध्यक्ष अमित जीवन जी ने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले परिवारों की कुछ आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास है। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय संत कंवर राम सेवा संकल्प द्वारा संत कंवरराम जी के जन्म तिथि के अवसर पर प्रतिमाह 13 तारीख को जहां एक ओर पूर्व में निर्धारित किए गए 12 जरूरतमंद परिवारों को राशन का वितरण किया जाता है।

Arcelor Mittal Nippon Steel India : औद्योगिक विकास के साथ ही सामाजिक दायित्व निभाने में भी अग्रणी एएम/एनएस इंडिया

वही अब इस मुहिम में एक नहीं बात जुड़ गई है के अंतर्गत जिन लोगों के पास अनुपयोगी वस्तु जैसे कपड़ा, जूता, चप्पल, बची हुई दवाइयां, स्टेशनरी, फर्नीचर, गिफ्ट आइटम या कोई और भी वस्तु है जो उनके उपयोग की नहीं है लेकिन किसी अन्य के उपयोग में आ सकती है वह आप संस्था के संत कंवरराम नगर कार्यालय में परमानंद वर्मा जी के पास जमा करवा सकते हैं। जिसका वितरण संत कंवरराम सेवा संकल्प की टीम हर माह 13 तारीख को 12:00 से 2:00 के बीच करेगी ।

साथ ही साथ यदि आपके भी उपयोग की कोई चीज वहां आपको जमा हुई मिलती है तो आप यहां की रजिस्टर में एंट्री करा कर उसे निशुल्क ले जा सकते हैं।

श्री जीवन ने बताया कि हमने इस मुहिम को नाम दिया है – “अनुपयोगी को लेकर आए/ उपयोगी लेकर जाएं” और इस संसार में जो कुछ भी है वह प्रभु का दिया हुआ है और प्रभु का ही प्रभु को अर्पण करते हुए नर सेवा करने का प्रयास हमारे सेवा संकल्प के द्वारा किया जा रहा है और इसे हम नारायण की सेवा मानकर संपादित कर रहे हैं।

इस अवसर पर सेवा संकल्प के महासचिव पवनप्रीतवानी, कोषाध्यक्ष राम खटवानी शहीद संत कंवर राम सेवा संकल्प की टीम के पदाधिकारी व सदस्यगण भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU