You are currently viewing Merchant अपनी मौत की साजिश रची थी कुम्हारी के व्यापारी ने पर चालाकी काम न आई, नेपाल व यूपी चक्कर काट रायपुर में आया हाथ
Merchant अपनी मौत की साजिश रची थी कुम्हारी के व्यापारी ने पर चालाकी काम न आई, नेपाल व यूपी चक्कर काट रायपुर में आया हाथ

Merchant अपनी मौत की साजिश रची थी कुम्हारी के व्यापारी ने पर चालाकी काम न आई, नेपाल व यूपी चक्कर काट रायपुर में आया हाथ

रमेश गुप्ता

 Merchant :  व्यापारी का प्रेम प्रसंग आया सामने

Merchant :  भिलाई। कुम्हारी का लापता कपड़ा व्यापारी पुलिस के हाथ आ गया है। दरअसल कपड़ा व्यापारी अपनी की मौत की साजिश रचकर भाग गया था।

यूपी व नेपाल के चक्कर काटने के बाद वह रायपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा।

पुलिस पूछतार में उसने जो बताया वह हैरान करने वाला था। इस पूरे मामले में कपड़ा व्यापारी का प्रेम प्रसंग भी सामने आया है।

Merchant : बता दें कुम्हारी के बाजार चौक स्थित जय कलेक्शन का संचालक जय कुमार साहू 28 मई को अचानक लापता हो गया था। वह रायपुर के चंदनीडीह में परिवार के साथ रह रहा था।

परिजनों की शिकायत के बाद कुम्हारी पुलिस ने लापता व्यापारी की तलाश की तो उसका मोबाइल व बाइक खारून नदी के पुल के नीचे बरामद किया गया। पुलिस को अनुमान था कि व्यापारी नदी में बह गया है लेकिन इसे लेकर कन्फर्मेशन नहीं मिल रही थी।

यूपी और नेपाल में घूम रहा था व्यापारी

एएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को परिजनों से जानकारी मिली के अंजान नंबर से जय साहू का फोन आया था। इसके बाद वह अलग अलग नंबरों से कॉल करने लगा।

also read : explosives ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थों से खतरे की आशंका

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि व्यापारी यूपी में है।

इसी अधार पर कुम्हारी पुलिस की एक टीम यूपी पहुंची। पुलिस लगभग तीन दिन तक यूपी में डेरा डाले रही। इस बीच जय साहू नेपाल घूमने चला गया।

रायपुर से पकड़ाया व्यापारी

इसके बाद जय साहू दक्षिण बिहार एक्सप्रेस से रायपुर पहुंचा।

पुलिस को जय साहू की लोकेशन रायपुर में मिली इसके आधार पर टीम ने रायपुर के दुर्गा कॉलेज श्रीराम मंदिर के पास से जय साहू को पकड़ा।

https://jandhara24.com/news/105027/chief-minister-eknath-shindes-wife-plays-drums-to-welcome-him-at-home-watch-video/

पूछताछ में पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकाला। व्यापारी पहले से शादी शुदा है और इसके बच्चे भी हैं। इसके बाद भी व्यापारी अन्य युवती के प्यार में पड़ा हुआ था।

 

सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि कि व्यापारी ने अपनी ही मौत की साजिश रचने के लिए कुम्हारी खारून नदी के पुल के नीचे बाइक व मोबाइल छोड़कर फरार हो गया था।

ताकि पुलिस के साथ ही परिवार वालों को लगे की वह नदी में बह गया है। लेकिन पुलिस के सामने व्यापारी की चालाकी काम नहीं आई और वह पकडा गया।

पूरी कार्रवाई में निरीक्षक पीडी चंद्रा, उनि प्रकाश शुक्ला, सउनि अजय सिंह, आरक्षक अरविंद मिश्रा, आरक्षक विक्रांत सिंह, आरक्षक राजकुमार सिंह, आरक्षक कविंद्र साहू, आरक्षक दिलीप हरदे की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply