explosives ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थों से खतरे की आशंका

explosives

explosives कभी भी नुकसान पहुंचा सकता छोटी सी चूक बड़ी जानलेवा

explosives दल्ली राजहरा- ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थों के दुकानों और गोदामों को शहर से बाहर स्थापित करने के नियम बने हुए हैं वही दल्ली राजहरा से बाजू नगर चिखला कसा क्षेत्र में ऐसी ही दुकान और गोदाम भीड़भाड़ और आबादी वाले क्षेत्रों से संचालित हो रहे हैं !

explosives जिसकी वजह से गोदाम के आसपास निवास करने वाले लोगों हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है इस मुद्दे को लेकर गोदाम के आसपास रहने वाले लोग शासन प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं इसके बावजूद मामला ज्यों का त्यों बना हुआ है।

explosives गौरतलब है कि दल्ली राजहरा में घरेलू गैस सिलेंडर का गोदाम दल्ली व चिखला कसा रोड में स्थित है जोकि यहां दल्ली राजहरा दुर्ग रोड होने की वजह से सबसे व्यवस्था और भीड़भाड़ वाला इलाका है !

also read : journalists पत्रकारों को नही दी जाती कलेक्टर के पहुँचने की जानकारी

explosives लोगों ने बताया कामले गैस एजेंसी का यह घरेलू गैस सिलेंडर का गोदाम चिखला कसा नगर पंचायत के अंर्तगत आने वाले वार्ड क्रमांक 12 तिलक नगर में स्थित हैं।

explosives इस गैस गोदाम से दल्ली राजहरा नगर सहित आसपास के ग्रामीण देहातों में घरेलू गैस सिलेंडर सप्लाई किया जाता है प्रतिदिन हजारों सेंडर की सप्लाई इस गैस गोदाम से होती है जिसकी वजह से प्रतिदिन छोटे-बड़े अनेकों गैस सिलेंडर से भरी गाड़ियां इस गोदाम से आती जाती रहती है !

also read : https://jandhara24.com/news/105050/kgf-in-bhojpuri/

explosives क्योंकि गैस सिलेंडर में प्रयुक्त होने वाला गैस काफी ज्वलनशील और विस्फोटक होता है इसलिए जरा सी चूक पर काफी बड़ी दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है लोगों ने कहा जहां पर यह गैस गोदाम है उसके पीछे पूरी आबादी निवासरत है इसी तरह गोदाम के आजू बाजू अनेकों दुकाने व्यापारिक प्रतिष्ठान है !

जहां प्रतिदिन सैकड़ों हजारों लोग सामान लेने देने आते रहते हैं वही यह रोड भी नगर का सबसे व्यस्ततम मुख्य सड़क है जहां प्रतिदिन हजारों बड़े छोटे भारी वाहन ने बस टैक्सी दुपहिया वाहन गुजरते रहते हैं क्योंकि एलपीजी गैस काफी ज्वलनशील और विस्फोटक होती है !

जरा सी चिंगारी से सिलेंडर में आग लगने की आशंका हमेशा बनी रहती है गैस गोदाम में अनेकों मजदूर काम करते हैं जो इन सिलेंडरों को घर-घर पहुंचाने का काम करते हैं इस दौरान गैस एजेंसी के कर्मचारी सिलेंडर को उठाते पटकते रहते हैं और जरा सी लापरवाही या गलती भारी पड़ सकती हैं हजारो लोगो पर। छोटी से चूक बड़ी जानलेवा कभी भी नुकसान पहुंचा सकता हैं। आसपास के एरिया में कभी भी भीषण आग लग सकती है।

लोगो का कहना है कि उक्त सभी आंशका को लेकर शासन प्रशासन से इसकी शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई कारवाई नही हुई हैं। गैस गोदाम को आबादी इलाके से हटाने न ही गैस एजेंसी कुछ कर रही हैं न ही जिम्मेदार विभाग के अधिकारी कुछ कर रहे है !

वर्जन
अनुविभागीय दंडाधिकारी मनोज मरकाम ने कहा कि जल्द ही जांच की जाएगी

वर्जन
नगर पंचायत चिखला कसा के उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम ने कहा कि मेरे द्वारा लिखित शिकायत अनुविभागीय दंडाधिकारी को की गई थी मगर उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है जनता पर जान का खतरा बना हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU