Raipur Congress breaking update : ईडी और भाजपा ने मिलकर रची मुख्यमंत्री बघेल की छवि खराब करने साजिश

Raipur Congress breaking update :

Raipur Congress breaking update : यह रिश्ता क्या कहलाता है सारे कनेक्शन भाजपा के बड़े नेताओं के साथ

 

Raipur Congress breaking update रायपुर !  राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने ईडी और भाजपा पर मिलकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि खराब करने साजिश रचने का आरोप लगाया है।


श्री तिवारी ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के इशारों पर ईडी ने मुख्यमंत्री बघेल की छवि खराब करने के उद्देश्य से एक दुर्भावनापूर्वक प्रेस नोट जारी किया। इसमें ईडी ने सिर्फ एक आरोपी के फौरी बयान के आधार पर मुख्यमंत्री के खिलाफ बिना किसी प्रमाण के, बिना किसी जांच के पैसे लेने का प्रेसनोट हड़बड़ी में जारी कर दिया।

Raipur Congress breaking update  इसी के द्वारा जारी प्रेस नोट यह साबित करने के लिये पर्याप्त है कि यह भाजपा को एक चुनावी मुद्दा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के उद्देश्य से षड़यंत्रपूर्वक जारी किया है।


उन्होने कहा कि महादेव एप्प के मालिकों में से एक रवि उप्पल का भाई मुख्यमंत्री के खिलाफ पाटन में चुनाव लड़ रहे भाजपा के दुर्ग के सांसद के साथ है। उसकी फोटो रमन सिंह के साथ भी है।

National Investigation Agency breaking updates : 10 राज्यों में एनआईए की रेड, मानव तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़,44 गिरफ्तार

Raipur Congress breaking update  यह रिश्ता क्या कहलाता है सारे कनेक्शन भाजपा के बड़े नेताओं के साथ है। आरोप कांग्रेस पर लगाते है। जिस ड्राइवर के बयानों के आधार पर मुख्यमंत्री पर अनर्गल आरोप लगाये गये है वह भाजपा का कार्यकर्ता है। वह वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडे के अनन्य सहयोगी पीयूष मिश्रा का सहयोगी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU