Raipur Breaking : जलसंकट से परेशान लोगों का फूटा आक्रोश, देखिये Video

Raipur Breakingहाउसिंग बोर्ड के कार्यालय का घेराव कर मटका फोड़ा विरोध प्रर्दशन किया

Raipur Breaking रायपुर। शहर से लगे हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार के सेक्टर तीन, चार समेत अन्य सेक्टरों में पानी की किल्लत से कालोनीवासी जूझ रहे हैं। सेजबहार कालोनी के रहवासियों ने आज निजी समिति की मनमानी और हाउसिंग बोर्ड की निष्क्रियता के कारण हाउसिंग बोर्ड कार्यालय का घेराव कर मटका फोड़ कर आक्रोश जाहिर किया। आधिकारी समिति लोगों की शिकायत सुनने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि आप लोग रजिस्ट्रार के पास शिकायत कीजिए।

क्या है मामला

Raipur Breaking निजी समिति ने प्रारंभ में कालोनीवासियों से लिया जाने वाला टैक्स के पैसे का अनाप-शनाप खर्च किया गया। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के लगभग सभी मोटर पंपों को यह कर कह कर बदल दिया की यह बहुत पुराने हो गए हैं। किंतु कुछ ही दिनों के भीतर सारे मोटर आए दिन खराब होने लगे। मोटर मेंटेनेंस के नाम पर भी खूब अनाप-शनाप खर्च किया गया किन्तु आज 15 दिन से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। लोगों के पास वैकल्पिक कुंआ या सरकारी बोरवेल भी नहीं है। लोग पानी की व्यवस्था स्वयं कर रहे है या फिर नगर निगम के टैंकर माध्यम से नाम मात्र की पूर्ति की जा रही है

लोगों का कहना है

Raipur Breaking आए दिन मोटर की खराबी को लेकर लोगों का कहना है कि मोटर मेंटेनेंस के नाम पर फर्जीवाड़ा तो नहीं चल रहा है। समिति जानबूझकर लोगों को साफ पानी उपलब्ध नहीं करवा रही है क्योंकि समिति में ही कुछ सदस्य मोटर पंप, वॉटर प्यूरीफाई का बिजनेस करने वाले लोग मौजूद हैं यही वजह है कि लोगों को पर्याप्त साफ पानी नहीं मिल रहा है। पानी के मसले पर खूब मनमानी की जा रही है कॉलोनी वासियों से पानी का पूरा पैसा वसूला जा रहा है जबकि पानी आधा से भी कम मिलता है कई बार नहीं मिलता है। रहवासियों को पानी मिले या न मिले पानी का बिल हर महीने निजी समिति को देना पड़ता है, नहीं देने पर घर-घर नल कनेक्शन काट देने का नोटिस आ जाता है। कम पानी की शिकायत करने पर समिति के सदस्य लोगों के घर जाकर सामूहिक दबाव डालती है कई बार तो पुलिस कोर्ट कचहरी नल कनेक्शन काटने की धमकी देती है।

सबसे ज्यादा टैक्स

हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार ग्राम पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 में आता है। यहां के रहवासियों से रायपुर नगर निगम व ग्राम पंचायत से अधिक जलकर वसूला जा रहा है। हाउसिंग बोर्ड कालोनी के लोगों को 200 रूपया मासिक देना पड़ता है। जबकि ग्राम पंचायत में जलकर मात्र 100 है। कालोनी वासियों से सालाना संपत्ति कर, जल कर और भूसंधारण शुल्क के रूप में नौ हजार रुपये से अधिक वसूला जा रहा है…

जल जीवन मिशन योजना की मांग

हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 20 में आता है, ग्राम पंचायत के सभी वार्डों में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी निर्माण, पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा पर कालोनी (वार्ड नंबर 20) को इस योजना से दूर रखा गया है। लगभग 600 रूपए में मिलने वाला पानी समिति के माध्यम से कालोनीवासियों को 2400 रूपए में लेना पड़ रहा है। वार्ड क्रमांक 20 के पंच के पति इस समिति चला रहे है और स्वयं इस समिति की संरक्षक की भूमिका में है इसलिए आज जल जीवन मिशन योजना की मांग की भी मांग की गई प्रदर्शन में मुख्य रूप से राहुल ठाकुर,अखिलेश दिवेदी,सतीश भगत,विनायक गुप्ता,सुभम मिश्रा,सौरभ सिंह,मुकेश तिवारी,दीपक नायडू,संजय त्रिपाठी,विजय गुप्ता,वयम दुबे,लता सोनी,चंदा श्रीवास्तव,प्रीति त्रिपाठी,,गायत्री दिवेदी,सोभा मिश्रा,दीप्ति साहू शामिल थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU