Raipur breaking भूपेश बघेल ने कहा-हिंसा हमारी सोच में नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरा आदर है

Raipur breaking

Raipur breaking भाजपा के लोगों को छत्तीसगढ़ी लोकोक्ति को ठीक तरह से नहीं समझते,इसलिए वह हायतौबा मचा रहे है- भूपेश

 

Raipur breaking रायपुर !  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत के बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा के लोग छत्तीसगढ़ी लोकोक्ति को ठीक तरह से नहीं समझते,इसलिए वह हायतौबा मचा रहे है।


Raipur breaking  भूपेश बघेल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि हिंसा हमारी सोच में नहीं है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरा आदर है।उन्होंने कहा कि “जो कुछ नेता प्रतिपक्ष डा.महंत ने कहा वह छत्तीसगढ़ी भाषा के मुहावरे में कही गई बात है। लोकोक्तियों से समृद्ध छत्तीसगढ़ी भाषा को जानने समझने वाला और छत्तीसगढ़ी लोक जीवन से जुड़ा हर व्यक्ति इसे जानता है।उनका आशय घमंड तोड़ने से था।”


Raipur breaking  उन्होने कहा इस तथ्य के बावजूद डा. महंत ने विनम्रता से कहा है कि अगर इसका ग़लत अर्थ निकाला गया है तो वे खेद व्यक्त करते हैं। इस खेद प्रकाश के बाद यह विवाद ख़त्म हो जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि “हम महात्मा गांधी की पार्टी के लोग हैं। हम हिंसा पर न भरोसा करते हैं न हिंसा हमारी सोच का हिस्सा है। हम अहिंसक विचारधारा के लोग हैं।”

Sakti Superintendent of Police अपराध समीक्षा बैठक में सभी थाना प्रभारी को SP अंकिता शर्मा ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश


बघेल ने कहा कि जहां तक प्रधानमंत्री मोदी का सवाल है, तो हम उन्हें लोकतांत्रिक ढंग से परास्त करना चाहते हैं। उनका घमंड तोड़ना चाहते हैं। उनके प्रति कोई अनादर हमारे मन में नहीं है। वे स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU