Raipur Breaking : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र

Raipur Breaking :

Raipur Breaking : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र

 

Raipur Breaking : रायपुर ! केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधन में कहा कि चुनाव में जिन विकास मुद्दों के साथ हम जनता के बीच हम जा रहे हैं। उसका घोषणा पत्र आज जारी हुआ है। यह घोषणा पत्र नहीं संकल्प पत्र है।

ऐसे ही संकल्प पत्र के साथ हमने छत्तीसगढ़ की स्थापना की थी। छत्तीसगढ़ स्थापना के बाद कुछ ही समय मे हमें सरकार चलाने का मौका मिला। जो 15 वर्ष तक लगातार चली।

प्रदेश का बेहतर विकास हुआ, छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन चाहती है,
बीमारू राज्य करने का काम कांग्रेस ने किया है, इसे फिर से संवारने के काम भाजपा करेगी।

Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ में भाजपा ने प्रदेश को नक्सल मुक्त करने का काम किया।
दुर्गम क्षेत्र तक विकास पहुंचाने का काम किया। मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार देने का काम किया। पोषण के क्षेत्र में बीजेपी ने बेहतर कार्य किया !
छात्रों को निःशुल्क लैपटॉप देने का काम हुआ ! बिजली से जो राज्य पीड़ित था उसे पावर सरप्लस बनाने का काम बीजेपी ने किया।

आदिवासी अंचल जहां कॉलेज स्थापना भी मुश्किल था, वहां 2 विश्विद्यालय बनाने का काम बीजेपी ने किया, दंतेवाड़ा जैसे सुदूर क्षेत्र में एजुकेशन हब बनाने का काम बीजेपी ने अपने रमन सिंह के कार्यकाल पूरा किया, मेडिकल कॉलेज भी छत्तीसगढ़ में खोले गए। शिक्षा के हर क्षेत्र में हमने विकास कार्य किया, आईआईटी, IIM, जैसे शिक्षा संस्थान खोले गए।

ICC World Cup : 40 करोड़ से अधिक दर्शक कर चुके हैं आईसीसी विश्व कप का दीदार

फर्जी CD को लेकर भूपेश पर वार, अमित शाह ने कहा कि ऐसे फर्जी काम में वे बड़े माहिर हैं, घोटालों की सरकार कांग्रेस सरकार है। गाय के गोबर में घोटाला किया है कल्पना के बाहर है लेकिन भूपेश सरकार ने यह भी कर दिखाया।

 

भाजपा का संकल्प पत्र

 

1 – कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे : 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपए एक मुश्त देकर भाजपा खरीदेगी

2 – 12 हजार रुपए सालाना हर विवाहित महिलाओं को देंगे

3 – बेरोजगारों को 1 लाख खाली पदों पर 2 सालों के अंदर भर्तियां करेंगे.

4 – पीएम आवास के लिए घर बनाएंगे…

5 – हर घर जल पहुचाने का काम करेंगे…

6 – तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए 5500प्रति मानक बोरा..

7 – भूमिहीन मजदूरों लिए 10 हजार रुपये सालाना…

8 – आयुष्मान भारत के स्वस्थ्य छत्तीसगढ़ 10 लाख तक मुफ्त इलाज सस्ती दवाइयों के लिए 500 जन सुविधा केंद्र खोलेंगे…

9 – UPSC की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में होगी परीक्षाएं..

10 – स्टेट केपिटल रीजन बनाएंगे

11- इनोवेशन हव बनाया जाएगा

12 – रानी दुर्गावती योजना के तहत BPL परिवारों की बेटियों को जन्म से विवाह 1 लाख 50 हजार रुपए देंगे…

13 – 500 रुपए में गैस सिलेंडर…

14 – इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन की फिर से शुरू करेंगे…

15 – सरकार तुंहर द्वार योजना के तहत पंचायत स्तर पर युबाओ को रोजगार

16 – शक्तिपीठ परियोजना के तहत 1 हजार किलोमीटर की यात्रा के तहत यात्रा कराई जायेगा…

17 – रामलला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लोगो को राम मंदिर दर्शन कराया जाएगा…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU