Raipur Breaking : साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जन अधिकार महारैली में शामिल होने वाले सदस्यों के वाहनों के लिए बनाया गया पार्किंग प्लान.. पढ़िए नहीं तो हो जाएंगे परेशान

Raipur Breaking :

रमेश गुप्ता

Raipur Breaking NIT, NCC व रावनभाठा मैदान, ईदगाह मैदान में बसों की तो बस डिपो, हाकी प्रेक्टिस ग्राउंड व हॉस्टल के सामने होगी छोटी वाहनों की पार्किंग

Raipur Breaking रायपुर !  3 जनवरी 2023 को साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जन अधिकार महारैली में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं का सम्मिलित होना प्रस्तावित है। इस दौरान कार्यकर्ताओं के वाहनों के पार्किंग हेतु NIT ground, NCC(यूनिवर्सिटी)ground, रावणभाठा मैदान, ईदगाह, सिटी बस डिपो पार्किंग, हॉकी प्रेक्टिस मैदान, साइंस कॉलेज हॉस्टल के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

जन अधिकार महारैली में शामिल होने वाले कार्यकर्ता के लिए निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है:-

Raipur Breaking दुर्ग भिलाई राजनांदगांव की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था दुर्ग भिलाई राजनांदगांव बालोद बेमेतरा कवर्धा से बस मे सवार होकर आने वाले कार्यकर्ता टाटीबंध चौक से GE होकर NIT पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पै दल कार्यक्रम में प्रवेश करेगें।

साथ ही छोटी वाहन कार में आने वाले कार्यकर्ता अपना वाहन सिटी बस डिपो पार्किंग में पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेगें।

Raipur Breaking  धमतरी कांकेर महासमुंद बलोदा बाजार बिलासपुर की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवम पार्किंग व्यवस्था धमतरी कांकेर महासमुंद बलौदा बाजार बिलासपुर की ओर से आने वाले कार्यकर्ता जो बसों से आवागमन करेंगे वह रिंग रोड नंबर 1 से सरोना चौक से आमानाका रोड-कांगेरवैली स्कूल होकर एनसीसी ग्राउंड(यूनिवर्सिटी) पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

साथ ही छोटी वाहन कार में आने वाले कार्यकर्ता अपना वाहन हॉस्टल टर्निंग से होकर हॉकी प्रैक्टिस ग्राउंड एवम साइंस कॉलेज हॉस्टल पार्किंग में पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU