Raipur breaking : कांग्रेस संचार विभाग की कमान फिर से सुशील आनंद शुक्ला के हवाले , पढ़िए पूरी खबर

Raipur breaking :

Raipur breaking :कांग्रेस मीडिया विभाग की नई लिस्ट जारी

 

Raipur breaking : रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़े फेरबदल किये है। संचार विभाग से 7 वरिष्ठ और 8 प्रवक्ता नियुक्त किए गए है !

साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी से 14 प्रवक्ता, 3 मीडिया कोर्डिनेटर पैनालिस्ट और 3 पदेन मीडिया पैनालिस्ट नियुक्त किए गए है। टीवी डिबेट, और मीडिया पैनालिस्ट कोर्डिनेटर नियुक्त किए गए है। टीवी डिबेट सहित चुनावी कार्यकामों के लिए प्रवक्ता नियुक्त किए गए है।

कांग्रेस मीडिया विभाग की नई लिस्ट जारी :

 

सुशील आनंद शुक्ला को दोबारा कांग्रेस प्रदेश संचार विभाग की कमान सौंपी गई है। वहीं 19 को प्रवक्ता, 39 पैनालिस्ट बनाए गया है।
चुनाव कप देखते हुए सूची में ज्यादातर वरिष्ठ प्रवक्ता और साथ ही नए चेहरों को मौका दिया गया है।

Janjgir-Champa Big News : तेज रफ्तार टैंकर ने ले ली 10 साल की बच्ची की जान, देखिये VIDEO

7 लोगों को मीडिया समन्वयक की भी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं संयुक्त सचिवों की भी लंबी सूची जारी की है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU