Raipur Breaking : महंगी हुई सब्जी, आसमान छू रहा टमाटर के दाम

Raipur Breaking :

Raipur Breaking सब्जी मंडियों में टमाटर का दाम पहुंच चुका 80 से ₹100 तक 

Raipur Breaking रायपुर !  प्रदेश में टमाटर का दाम आसमान छू रहा, जिसकी वजह से टमाटर के विक्रेता परेशान नजर आ रहे हैं. सब्जी मंडियों में टमाटर का दाम 80 से ₹100 तक पहुंच चुका है, जिसके कारण अब लोगों के किचन से टमाटर गायब होने लगा है. वहीं इसका मुख्य कारण प्रदेश में हो रही बारिश बाद सब्जियों के दाम में इजाफा देखा जा रहा है. रायपुर के सब्जियों के दाम में इजाफा देखा गया.तो वही, टमाटर का भाव आसमान छू रहा है.

मंडी में आए थोक विक्रेता बताते हैं कि हम लोगों को टमाटर का भाव बढ़कर मिल रहा है, जिसकी वजह से हमें विक्रेताओं को महंगा देना पड़ रहा. बाजार में टमाटर दो किस्म का है जो ₹80 से लेकर ₹100 तक बिक रहा है.

Bilaspur Breaking इस बार भाजपा का बिलासपुर संभाग में ज्यादा फोकस, देखिये VIDEO

वही आगे बताया कि देश में हो रही बारिश के कारण किसानों के टमाटर की फसल पर इसका असर पड़ा है, जिसके वजह से टमाटर मंडियों में कम आ रहा और जब भी मंडी में किसी सब्जी की कमी होती है तो उसका भाव बढ़ जाता है.हालांकि, बारिश के मौसम में आम सब्जियां भी महंगी दर पर बिक रही है और आने वाले 2 महीने में सब्जियों के दाम में इजाफा होने की संभावनाएं भी तेज हो जाती है.

Bilaspur Breaking इस बार भाजपा का बिलासपुर संभाग में ज्यादा फोकस, देखिये VIDEO

बता दें कि अब मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है और राजधानी रायपुर में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जब भी मानसून का समय आता है तो उसका असर सब्जी मंडी के ऊपर दिखना शुरू हो जाता है और सब्जी के दामों में इजाफा देखने को मिलता है. ऐसे में पहले जहां टमाटर 10 से ₹20 किलो बिक रहा था तो वही अब 80 से ₹100 किलो हो चुका है जिसके वजह से अब लोगों के किचन से टमाटर का गायब होना लाजिमी है.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU