Raipur Breaking : चुनाव तैयारी को लेकर मंत्रियो के बंगले में बन रही रणनीति, देखिए Video के साथ ख़ास रिपोर्ट

Raipur Breaking :

Raipur Breaking मंत्रियो के बंगले में बन रही रणनीति

Raipur Breaking रायपुर !   प्रदेश में कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन खत्म होने के फौरन बाद अब चुनाव तैयारी के दूसरे फेज में जुट गई है । कंल से जहां बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा । तो दूसरी तरफ मंत्रियो के यहां डिनर ,लंच ,नाश्ता पर सियासी चर्चा हो रही है । सियासी चर्चाएं के साथ रणनीति भी बन रही है । देखिए इस रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ की सत्ता में 15 सालों के इंतजार के बाद काबिज हुई कांग्रेस ने 2023 की तैयारी तेज कर दी है । कांग्रेस आगामी चुनाव को लेकर कितनी गंभीर है । इसकी बानगी डिनर, लंच और ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी के जरिए देखने मिल रही है । कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता बस्तर से संभागीय सम्मेलन प्रारंभ होने के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर के घर जुटे थे । अब संभागीय सम्मेलनों की कड़ी खत्म होने बाद मंत्री रविंद्र चौबे के निवास पर नाश्ते के लिए पहुंचे । नाश्ते के टेबल पर सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल को लेकर चर्चा हुई । आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई । वहीं भाजपा से निपटने की रणनीति पर भी लंबी मंत्रणा हुई ।

इस दाैरान भाजपा को दबाव में लाने सीनियर नेताओं को पार्टी में प्रवेश कराने पर भी चर्चा हुई । साथ ही सभी जिलों में भी कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई । सबने मंत्री रविंद्र चौबे की सेहत का हाल भी जाना और आगली बैठक 22 जून को मंत्री ताम्रध्वज साहू के यहां तय कर दी । बैठक के बाद बाहर आए मंत्री टीएस सिंहदेव और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी चुनावी रणनीति पर मंथन की बात कही । दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस की इन बैठकों पर तंज कसा । नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने दावा किया कि कांग्रेस में भारी असंतोष है । टीएस सिंहदेव का संभागीय सम्मेलन में दिया गया बयान भी यही बताता है ।

बाइट:- टीएस सिंहदेव, मंत्री
बाइट:- मोहन मरकाम, पीसीसी चीफ
बाइट:- नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष

कांग्रेसी दिग्गजों के घर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का सिलसिला यूं तो नया नहीं है । लेकिन नाश्ते के टेबल पर दिग्गजों को एकजुटता की घुट्टी और सत्ता संगठन में तालमेल की खिचड़ी जरूर परोसी जा रही है । चुनाव में इसका कितना लाभ होगा यह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा । फिलहाल इन बैठकों ने कांग्रेस के दिग्गजों को गिले शिकवे दूर करने का अवसर जरूर दे दिया है ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU