Raipur Breaking : सड़क दुर्घटनाओं को लेकर मंथन, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने ट्रैफिक विभाग की ली बैठक

Raipur Breaking :

Raipur Breaking सड़क दुर्घटना रोकने पहल

Raipur Breaking रायपुर ! राजधानी में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के चलते रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने ट्रैफिक विभाग की बैठक ली है। बैठक के दौरान देहात थाना क्षेत्रों में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं पर मंथन किया गया। देहात थाना प्रभारीयो द्वारा एक्सीडेंट के ब्लैक स्पॉट की जानकारी दी गई। जिस पर दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

देहात थाना क्षेत्रों में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस एवं जिले के देहात थाना क्षेत्र प्रभारियो की बैठक हुई। यह बैठक यातायात सभागार में लिया गया। बैठक में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी ग्रामीण नीरज चंद्राकर और यातायात एएसपी जय प्रकाश बराई समेत देहात थाना क्षेत्र के प्रभारियों समेत यातायात के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सर्व प्रथम देहात थाना क्षेत्र के प्रभारियों से सड़क दुर्घटना होने के वास्तविक कारण के बारे में जानकारी ली गई।

Agarwal Samaj श्री खाटू श्याम  मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन, भारी संख्या में मौजूद रहे भक्त

जिसमें सभी थाना प्रभारियों के द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट्स में दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। जिसके चलते एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों के ब्लैक स्पॉट को ध्यान में रखते हुए हफ्ते में दो बार चेकिंग अभियान चलाने और मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही यातायात टीम को निरंतर गश्त करने और यातायात नियम के तहत व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दिए।

बाइट: जे पी बढ़ई (एएसपी ट्रैफिक)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU