Raipur Breaking : रेल यात्रियों के लिए मुसीबत, रायपुर रेलवे स्टेशन सात दिनों के लिए ब्लॉक, देखिये VIdeo

Raipur Breaking :

Raipur Breaking उरकुरा से रायपुर रेलवे स्टेशन तक रेलवे प्रबंधन ने किया बस का इंतजाम

Raipur Breaking रायपुर !  ट्रेन में सफर करने वाले यात्री आए दिन ट्रेन कैंसिल से तो परेशान हैं वही इस परेशानियों के साथ-साथ अब दोहरी लाइन निर्माण कार्य के चलते ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होकर गुजरेगी और कई ट्रेनें बाधित रहेगी।

रायपुर-आरवी ब्लाक हट के बीच दूसरी रेल लाइन व रायपुर यार्ड का आधुनिकीकरण कार्य किया जा रहा जिसके कारण चार से 10 मई तक होने वाले इस अधोसंरचना कार्य के कारण अलग-अलग तिथि में 20 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

Sakti collector : कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से सुनी आमलोगो की समस्याएं, देखिये VIdeo

रेलवे का मानना है कि इससे यात्रियों को परेशानी होगी। लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता व गति में तेजी आएगी। जिसका लाभ यात्रियों को ही मिलेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बड़े दिनों बाद ऐसा हो रहा है, जब किसी कार्य के लिए इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा !

इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत चार मई को 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गोंदिया –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी। इसी तिथि में 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर होकर रवाना होगी।

सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। इसके अलावा चार मई को ही 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर होकर रवाना होगी। सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।

Dantewada : तेंदूपत्ता को घरों की छत पर फेंकने को मजबूर हैं संग्रहणकर्ता – मुड़ामी

इसके अलावा चार मई को ही 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी । वहीं 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना चलेगी। इसी तरह पांच मई को 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस भी उरकुरा-सरोना होकर रवाना चलेगी।

वही सरोना स्टेशन में गाड़ी ठहराव होने के बाद यात्रियों के परेशानियों को लेकर डीआरएम के पीआरआई शिव प्रसाद का कहना है यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रबंधन ने बस का इंतजाम किया हुआ है जिससे यात्री को उरकुरा से रायपुर रेलवे स्टेशन तक लाया जा सके।

बाइट:-शिव प्रसाद(पीआरआई डीआरएम)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU