Raipur Big News मुआवजा के लिए भटक रहे तीन गांवों के 18 किसान, आचार संहिता हटने के बाद मुआवजे की उम्मीद

Raipur Big News

Raipur Big News मुआवजा के लिए भटक रहे तीन गांवों के 18 किसान, आचार संहिता हटने के बाद मुआवजे की उम्मीद

Raipur Big News रायपुर । बीते दस वर्षों से तीन गांवों के 18 किसान मुआवजा के लिए भटक रहे हैं. उन्हें आचार संहिता के बाद मुआवजा मिलने की उम्मीद है. बता दें कि इस संबंध में एसडीएम ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया था।

Raipur Big News लखना, घरसींवा, पंडरभट्टा , खैरखूट, सुंगेरा, भूमिया मार्ग चौड़ीकरण के लिए 10 साल पहले ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहित की गई थी. धरसींवा से सोमनाथ बाईपास रोड डामरीकरण व चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा 18 किसानों की कृषि भूमि पर रोड निर्माण किया गया.

Raipur Big News कृषकों को जानकारी भी नहीं दी गई, न ही अब तक कोई मुआवजा राशि दी गई. ग्रामीणों के विरोध करने पर उन्हें मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया था. बता दें कि मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी. कोर्ट के आदेश के बाद किसानों का अधिग्रहण प्रकरण 2018 में शुरू हुआ था. विभाग के पास राशि 2022 में आई. मुआवजा वितरण के दौरान किसानों ने नए नियम के मुताबिक 4 गुना मुआवजा मांगा है. जबकि हाईकोर्ट ने दो गुना का आदेश दिया था.

10 साल देर होने की यह थी वजह

 

Raipur West MLA ऑपरेशन लोटस को लेकर रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने दिया बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर

मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने 4 साल पहले कलेक्टर को मांग पत्र दिया तो पता चला मुआवजा प्रकरण संबंधित विभाग तक नहीं पहुंचा है. तत्कालीन पटवारी की लापरवाही से किसानों का मुआवजा प्रकरण बनाकर समय पर नहीं भेजा. किसानों को 10 साल से सिर्फ घुमाया जा रहा है. सडक़ निर्माण 25 किमी का पूरा हुए 10 वर्ष बीत गए. पटवारी वर्ष 2018 में मुआवजा प्रकरण तैयार कर भू-अर्जन विभाग भेजा था. इसके बाद भी मामला आगे नहीं बढ़ा.

इन किसानों को मिल सकता है मुआवजा

ग्राम पंडरभट्टा टीकम वर्मा, जीवन राम, इंदर जैन, ग्राम भेरवा के रोमन कुमार, टोपी सिंह वर्मा, होलसाय वर्मा, सुखी वर्मा, हेमराम वर्मा, अवधरा वर्मा, भगवान वर्मा, नरसिंग वर्मा, अनंत निषाद, शिवकुमार वर्मा, दुष्यंत वर्मा, आनंद वर्मा, चंद्रिका, ग्राम खैरखूंट के संतोष कुमार साहू, बुधरा साहू, बेनीराम साहू, भगेला साहू, टिकाराम साहू, हरिराम निषाद, दस निषाद, रामभगत अग्रवाल, किरण देव अभी भी मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU