Raipur Big News : सेवा पथ संस्था द्वारा आज निकाली जाएगी 9 कन्याओं की अनूठी बारात

Raipur Big News :

Raipur Big News :  सेवा पथ संस्था निकालेगी 9 कन्याओं की अनोखी बारात

Raipur Big News :  रायपुर। एक बेटी का पिता होना जहां एक ओर समाज में गर्व करने वाली बात है। वहीं वर्तमान कुरीतियों के कारण अभिशाप भी होती जा रही है। बेटी की विवाह में भव्य आयोजन करने की आडंबर और एक दूसरे से अधिक दहेज देने की होड़ का अनुसरण करते -करते मध्यम वर्गीय पिता अपनी बेटी की शादी तो धूमधाम से कर लेता है, उसके बाद वो पूरी जिदंगी मेहनत करके उस शादी का कर्ज चुकाते-चुकाते बुढ़ा हो जाता है।

Raipur Big News :  इन्ही ज्वलंत समस्याओं और कुरीतियों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था सेवा पथ द्वारा चौथी बार 19 नवंबर रविवार को एक ही मंच में एक साथ 9 कन्यादान का नि:शुल्क विवाह संपन्न कराया जा रहा है। जिसमें सभी वर-वधु का एक साथ मुकुट बंधन, बारात, लेडीस संगीत, माता स्वरूपी कन्याओं की आरती, फेरे और रिसेप्शन विधि विधान से संपन्न कराए जाएंगे।

संस्था के प्रमुख सदस्य पहलाज खेमानी और राजा बजाज ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता मेें बताया कि सेवा पथ विगत 3 वर्षों में 3 बार कन्यादान का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। पुन: चौथी बार यह नि:शुल्क कन्यादान संपन्न करा रही है। इससे समाज की दशा और दिशा बदलने में सहायक होगी। साथ ही साथ जो माता-पिता अपने बच्चों के विवाह के लिए चिंतित है उन्हें भी इन कुरीतियों से निजात मिलेगी। इस आयोजन में विवाह करने वाले वर-वधुओं की इच्छा अनुसार दूल्हों के अलवा 9 कन्याओं की भी अनूठी बारात निकाली जाएगी।

World News X एलन मस्क को बड़ा झटका : आईबीएम ने विज्ञापन देने पर लगाई रोक
Raipur Big News : संस्था की वरिष्ठ महिला सेवादा शकुंतला लखवानी व सुलोचना नारायणी ने बताया कि इस कन्यादान में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश व उड़ीसा के वर-वधु आकर विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे और अपनी गृहस्थी शुरू करेंगे। संस्था द्वारा दहेज मुक्त विवाह की एक अनुकरणीय पहल की गई। जिसमें किसी भी बेटी के पिता को कोई आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा, बल्कि विभिन्न समाजसेवियों द्वारा अपनी खुशी से यदि कोई आशीर्वाद रूपी उपहार वर-वधु को देने की इच्छा होगी तो वे खुद अपने हाथों से रिसेप्शन में आकर दे सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU