rain in Chhattisgarh less छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना कम, करना होगा इंतजार

कई जिलों में बूंदा-बांदी की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस समय आसमान में काले बादल जरूर छाए हुए हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है। हालांकि प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है लेकिन देश के बाकी राज्यों में बारिश को लेकर जिस तरह के हालात हैं, उसे देखकर यही लगता है कि छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक मानसून द्रोणिका का पूर्वी छोर मणिपुर की ओर है। इसलिए प्रदेश में मानसून पर ब्रेक की कंडीशन है। कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, लेकिन बारिश में पहले से काफी कमी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई तगड़ा सिस्टम नहीं बना है। इसलिए तेज बरसात की संभावना कम है। अरब सागर से आने वाली नमी की वजह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है।

आज भी राजधानी रायपुर में सुबह से धूप-छांव का दौर चल रहा है। दोपहर को यहां पूरी तरह बादल छाए जरूर लेकिन बारिश नहीं हुई। ऐसा ही हाल रविवार को भी रहा जब रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई। 50 प्रतिशत बादल थे। दिनभर धूप-छांव का दौर चला। हल्की उमस भी थी।

राजनांदगांव, डौंडी, डोगरगांव, डोंगरगढ़, गीदम, बैकुंठपुर, उसूर, दुलदुला, छुरिया, मानपुर, पौंडी, मरवाही, कटघोरा, दंतेवाड़ा, खैरागढ़, रामानुजनगर, तिल्दा, मोहला, चारामा, गंडई, भानुप्रतापपुर, पखांजूर, दुर्गकोंदल, धमतरी, पथरिया, भोपालपट्नम, सूरजपुर, मुंगेली, सरायपाली, पेंड्रा, गुरूर न्यू सहित अनेक क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के राजनांदगाव जिले में 25 और मुंगेली में 24 प्रतिशत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बारिश में 62 प्रतिशत की कमी देखी गई है। इसी तरह बेमेतरा में 54 प्रतिशत बारिश कम हुई है। कोंडागांव में -49,जांजगीर में -43,कबीरधाम में -40, नारायणपुर -40 ,कांकेर -39,जशपुर -39, बस्तर में -35,दंतेवाड़ा में -27,दुर्ग -23, बलरामपुर में -21 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU