(Raigarh News Today) एनटीपीसी लारा की प्रस्तावित लोक जनसुनवाई सफलतापूर्वक संपन्न लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

(Raigarh News Today)

अनीता गर्ग

(Raigarh News Today) एनटीपीसी लारा की प्रस्तावित लोक जनसुनवाई सफलतापूर्वक संपन्न

(Raigarh News Today) रायगढ़ !   पुसौर एनटीपीसी लारा की 1600 मेगा वाट की प्रस्तावित द्वितीय चरण की लोक सुनवाई 20 फरवरी सोमवार को ग्राम महलोई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ लोक सुनवाई पीठासीन अधिकारी राजीव कुमार पांडे , अपर कलेक्टर रायगढ़ की निगरानी व अंकुर साहू क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

(Raigarh News Today) 20 फरवरी की इस लोक सुनवाई में परियोजना प्रभावित ग्राम आर्मोड़ा , छपरा,बोड़ाझरिया ,देवलसुरा ,महलोई ,रियापाली ,लारा ,झीलगिटार एवं कांदागढ़ के हजारों लोगों ने शामिल होकर अपनी अपनी बात पीठासीन अधिकारी के बीच रखी साथ ही इस लोक सुनवाई में योगदान करते हुए प्रस्तावित विस्तारीकरण का स्वागत किया एवं प्रभावित ग्रामों के विकास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाने के लिए अपना बहुमूल्य सुझाव प्रदान दिया।

(Raigarh News Today) वही स्व सहायता समूह की महिलाओं ने एनटीपीसी लारा प्रबंधक का आभार प्रकट किया जिन्होंने महिला समूह को भी वहां रोजगार का अवसर प्रदान आजीविका मैं सहयोग किया। वही विधायक प्रतिनिधि श्रीमती वैदेही साव ने कहां एनटीपीसी प्रभावित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कभी भी सहयोग की आवश्यकता पड़ती है जैसे हॉस्पिटल या मूलभूत यह सामाजिक या धार्मिक कार्यों के लिए सहयोग की उन्हें तत्काल प्रदान किया जाता है।  लोक जन सुनवाई में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया गया।

(Raigarh News Today) एनटीपीसी लारा के प्रचार प्रसार प्रमुख पीआरओ बीआर साहू ने बताया कि प्रबंधन पुसौर ब्लाक के 1 दर्जन से भी अधिक गांव के अलावा ओडिशा के भी 8 गांव जो प्रभावित है जिन्हें आगामी दिनों में इसका लाभ मिलने लगेगा एनटीपीसी लारा में उत्पादन बढ़ाने से रोजगार के भी नए रास्ते खुलेंगे स्थानीय लोगों को भी इसमें रोजगार के अनेक अवसर मिलेंगे आने वाले दिनों में लारा के इस प्लांट से उड़ीसा व रायगढ़ जिले के 2 दर्जन से अधिक गांवों में रोजगार के साथ-साथ व्यापार में भी बड़ा बदलाव आएगा !

आज हुए जनसुनवाई में आसपास के प्रभावित लोगों ग्रामीणों के साथ-साथ जिले के अन्य समाजसेवियों ने अपना प्रस्ताव को समर्थन रखा इसमें प्रमुख रूप से रघुनाथ कौन सरपंच ग्राम देवपुरा गोविंद गुप्ता सरपंच ग्राम लाला सुरेश भैया सरपंच ग्राम महोली फकीर प्रधान ग्राम सरपंच कांदा गढ़ गुरुचरण पूर्व सरपंच ग्राम मोहाली जी सी नेट नागर सुरेश नागर सहित सैकड़ों लोगों ने जनसुनवाई में प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखा और प्रबंधन के समर्थन में अपनी सहमति प्रदान की जिसे जिला प्रशासन एवं प्रशासन ने सुनते हुए जनसुनवाई को सफल करार दिया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU