Raigarh Breaking : अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, देखिये Video

Raigarh Breaking :

Raigarh Breaking : अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Raigarh Breaking रायगढ़ ! रायगढ शहर व आस पास क्षेत्र में हो रही चोरियों का बड़ा खुलासा हुआ है। जड़ी बूटी व शहद बेचने के नाम पर सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

  दिन में शहद बेचने के नाम पर करते थे रेकी और रात को चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

डेरा गिरोह के 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से देसी कट्टा जब्त हुआ है। सायबर सेल, चक्रधरनगर व जुट मिल थाना की संयुक्त कार्रवाई की गई है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

Raigarh Breaking रायगढ़ शहर में हो रही सिलसिलेवार चोरी के मामले में पुलिस ने खानाबदोशों के एक गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जड़ी बूटी व शहद बेचने के नाम पर इस गिरोह के सदस्य गलियों में रेकी करते घूमते थे व रात को घटना को अंजाम देते थे।

Corona news today : कोरोना को लेकर केंद्र अलर्ट

 

बताया जा रहा है कि ये खानाबदोश मूलतः झारखण्ड क्षेत्र के है और वर्तमान में कोतरलिया रेलवे स्टेशन के पास डेरा बना कर रह रहे थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के सामान के अलावा देसी कट्टा भी जब्त किया है। एक आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

 

Raigarh Breaking इस मामले में एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रायगढ़ शहर के जुट मिल, चक्रधर नगर व कोतरा रोड थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों की वारदात हो रही थी।

इस पर थानों के साथ ही सायबर सेल की संयुक्त टीम पतासाजी के लिए लगाई गई थी। आरोपियों के चोरी करने के तरीके व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदेहियों की पतासाजी करने पर जानकारी मिली के ये लोग कोतरलिया रेलवे स्टेशन के पास डेरा बना कर रह रहे है।

Raigarh Breaking पुलिस ने इन खानाबदोशों के डेरे पर दबिश दे कर चार आरोपी किशन खैरवार, राजकुमार खैरवार, चिड़ीमार खैरवार व बिरंन खैरवार को हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर उन्होंने मूलतः झारखण्ड के पलामू क्षेत्र का होना बताया।

वही आरोपियो ने चोरी करने की बात कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वे खानाबदोश है और जड़ी बूटी व नकली शहद बना कर बेचने निकलते है।

इसके अलावा वे गले मे रस्सी डाल कर अपने आप को गौ हत्या का दोषी बताते हुए दान मांगते गलियों में घूमते है। इस दौरान वे रेकी कर कौन सा घर बंद रहता है इसकी जानकारी जुटाते है और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात, 2 लाख 36 हज़ार नगद सहित एक देसी कट्टा भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि इनका एक साथी रामु खैरवार व उसकी पत्नी फरार हो गयी थी जिसकी पतासाजी की जा रही है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU