You are currently viewing Radharani Group Bhilai राधारानी ग्रुप भिलाई द्वारा किया गया नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन
Radharani Group Bhilai राधारानी ग्रुप भिलाई द्वारा किया गया नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन

Radharani Group Bhilai राधारानी ग्रुप भिलाई द्वारा किया गया नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन

रमेश गुप्ता
Radharani Group Bhilai राधारानी ग्रुप भिलाई द्वारा किया गया नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन


Radharani Group Bhilai भिलाई। राधारानी ग्रुप भिलाई द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर नेहरू नगर पूर्व भिलाई में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर शहर की महिलाएं बच्चे एवं पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा एवं डांडिया का आनंद प्राप्त किया।

Radharani Group Bhilai  मुंबई से सेलिब्रिटी यह है मोहब्बतें सीरियल की कृष्णा मुखर्जी इस आयोजन का मुख्य आकर्षण बनी। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पुरस्कार जैसे बेस्ट डांस बेस्ट ड्रेस मोस्ट एनर्जेटिक बेस्ट स्माइल डांडिया की डांडिया क्वीन आदि दिए गए। अलग आयु वर्ग के लिए अलग पुरस्कारों की व्यवस्था की गई थी। उक्त कार्यक्रम में पुरस्कार के हकदार आभा रायका, बबीता सोनी, राजेश अग्रवाल, मुक्ति अग्रवाल आदि थे।

Radharani Group Bhilai  उक्त कार्यक्रम में प्रायोजन कर्ताओं को माला एवं पगड़ी पहना सर स्मृति चिन्ह से उनका सम्मान किया गया। मंच संचालन दीपमाला और भावना अग्रवाल द्वारा किया गया। राधा रानी गु्रप की 40 महिला सदस्यों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु अथक परिश्रम किया गया जिसमें राधा रानी गु्रप की अध्यक्ष उषा दिनोदिया, महासचिव सुनीता वंशी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपा केजरीवाल, कोसा अध्यक्ष राजकुमारी वर्मा, उपाध्यक्ष रंजना अग्रवाल एवं स्वीटी अग्रवाल, पम्मी अग्रवाल शामिल है। प्रतियोगिता के विजेताओं में विभा अग्रवाल, मधु अग्रवाल, मनीषा , सोनू केजरीवाल, सविता सिंधानियां प्रमुख है। इस अवसर पर बंशी अग्रवाल ने कहा कि श्री राधा-कृष्ण मंदिर में आयोजित डांडिया नाइट में उपस्थित लोगों ने जिस एकता के साथ गरबा एवं डांडिय़ा किया उसे पुरा महौल भक्तिमय हो गया। हर कोई भक्ति के रंग में डूबा दिखाई दिया। उन्होनें कहा कि राधा कृष्ण मंदिर में समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजिन उनकी समिति द्वारा किया जाता है।

Leave a Reply