Purushottam month festival : पुरुषोत्तम मास महोत्सव में होंगे महीने भर धार्मिक आयोजन

Purushottam month festival :

राजकुमार मल

Purushottam month festival पुरुषोत्तम मास महोत्सव में होंगे महीने भर धार्मिक आयोजन

Purushottam month festival भाटापारा – धार्मिक आयोजनों के लिए प्रसिद्ध भाटापारा नगर में पुरुषोत्तम मास महोत्सव का शुभारंभ आज ठाकुर जी की शोभायात्रा एवं गणेश पूजन,सरस्वती पूजन व गुरुपूजन के साथ हुआ जिसमें आज प्रथम दिवस रामनाम सप्ताह मण्डप से ठाकुर जी व राधारानी के विग्रह को शोभायात्रा के रूप में कार्यक्रम स्थल संजय वार्ड मारवाड़ी कुंआ स्थित शिवमंदिर तक लाया गया यात्रा मार्ग में लोगों ने ठाकुर जी के विग्रह का जगह जगह स्वागत व पूजन किया ततपश्चात प्रथम दिवस उत्सव के यजमान गोविंद प्रसाद नितेश मुंधडा द्वारा पंडित जितेंद्र प्रसाद तिवारी के मार्ग दर्शन में शिव परिवार,राम दरबार,राधा कृष्ण के विग्रह का विधिवत पूजन कर आरती की गई ।

विदित हो कि प्रत्येक अधिक मास में पुरुषोत्तम मास महोत्सव समिति द्वारा एक महीने का उत्सव मनाया जाता है जिसमे वर्ष भर के त्योहार,पर्व जैसे होली,दीपावली,हनुमान जयंती,रामनवमी,जन्माष्टमी,नवरात्र,श्याम मोहत्सव,राधा अष्टमी,राणीसती दादी उत्सव,शरदपूर्णिमा उत्सव,झूला उत्सव,नन्दोत्सव,महाशिवरात्रि,गिरिराज पूजन, फूल बंगला,ठाकुर जी का ब्यावला जिसमे ठाकुर जी की विशाल बारात निकाली जाती है नौका बिहार ,चरण दर्शन पर्व को तिथि के अनुसार मनाया जाता है जिसमे प्रत्येक दिवस के एक एक यजमान रहते है और बड़े ही उत्साह से सारे उत्सव मनाए जाते है !

प्रतिदिवस पूरे मन्दिर परिसर को सुंदर फूलों से सजाया जाता है व ठाकुर जी नयनाभिराम झांकी व श्रृंगार किया जाता है दोपहर के सत्र में  किरण जोशी व सखी पर्रिकर द्वारा व रात्रि में श्याम मित्र मंडल भाटापारा के अलावा देश प्रदेश से आमंत्रित भजन गायकों, कथाकारों द्वारा भजन व सत्संग के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते है यह आयोजन पूरे प्रदेश में अपने आप मे अनूठा रहता है जिसमे सभी समाज के श्रद्धालु उपस्थित हो सत्संग का लाभ लेते है ।

Dantewada Assistant Teacher Association : एक सूत्रीय मांग को लेकर सहायक शिक्षक एकदिवसीय हड़ताल पर

 

आज निकली शोभायात्रा में प्रमुख रूप से मोतीलाल केशरवानी,अनिल चांडक,धनश्याम सोनी,राधेश्याम शर्मा(फग्गा), राकेश विश्नोई,प्रेमनाथ सेठी,राजेश उपाध्याय,श्याम शर्मा,सत्यनारायण जोशी,प्रमेन्द्र तिवारी,निर्मल सोनी,गट्टानीजी,गोविंद बिस्सा,नन्दू तनवानी,कैलाश बालानी,गौरव शर्मा,किन्नू शर्मा,नरेश शर्मा,अतुल सोनी,श्याम रत्न मुधड़ा,सुरेश भानुशाली सहित समिति के गोविंद मूंधड़ा,मोहन केशरवानी,नरेश चौबे, हरगोपाल शर्मा,तंजीव अरोरा,लछु काका,तरुण मूंधड़ा,नरेश अग्रवाल, राजेश झंवर,गिरधर व्यास,संजू शर्मा एवं सखी पर्रिकर की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU