Public rights march डूमरपारा डेरागढ़ में जनाधिकार पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब हुआ भव्य स्वागत

Public rights march

Public rights march पैर चोटिल होने के बावजूद फिर भी पैदल चल रहे राजा धर्मेंद्र सिंह 

Public rights march सक्ती !  पदयात्रा के तेरहवां दिवस डूमरपारा डेरागढ़ रानीगांव लवसरा बेल्हाडीह जनाधिकार पदयात्रा पहुंची ! डूमरपारा मे रंगोली बनाकर दीप कलश से राजा धर्मेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया।

Public rights march राजा धर्मेंद्र सिंह पैदल चलकर आज डूमरपारा डेरागढ़ रानीगांव लवसरा होते हुए बेल्हाडीह में रात रूकेंगे वहीं हर गांव हर गली मुहल्ले से होते हुए निकलने वाली जनाधिकार पदयात्रा लगभग अस्सी गांवो मे जा चुकी है एंव निरंतर जारी है !

Public rights march विदित है कि सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में छः अक्टूबर से निकली है जो कि भारी जनसमूह के साथ महामाया मंदिर के दर्शन उपरांत सक्ती नगर भ्रमण करते हुए कांदानारा से प्रारंभ हुआ था जिसमें पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री विशेष रूप से पदयात्रा में उपस्थित है ग्राम डेरागढ़ में ग्रामिणजनो ने घर घर रंगोली बना कर दीप कलश से बाजे गाजे के साथ फूल माला पहनाकर राजा धर्मेंद्र सिंह का स्वागत किया जहां राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासीयों का रिश्ता महल से पुराना है !

 हम नई पीढ़ी है और इस रिश्ते को आगे बढ़ाना अब हमारी जिम्मेदारी है इसलिए मैं आप सभी के बीच आने के लिए आपसे मिलने के लिए आपके सुख दुख में साथ रहने के लिए आपके अधिकारो के लिए आवाज बनने आया हूं और हमेशा आता जाता रहुंगा साथ ही कहा कि हमारे मार्गदर्शक पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री जी के कार्यशैली से प्रभावित हु क्षेत्र की जनता कभी भी राजमहल सक्ती या अग्निहोत्री महाराज के पास पहुंच जाते थे तो उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाता था और वर्तमान समय में लोग अपने नेता को ढुंढ रहे हैं फिर भी कोई नहीं मिल पा रहे‌ है पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने कहा कि यह अपनी तरह की अलग ही पदयात्रा है !

जो सक्ती विधानसभा में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सक्ती के नया राजा पैदल चल रहे हैं लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं जनता के साथ खाना खा रहे हैं और रात्रि विश्राम भी गांव में ही कर रहे हैं पदयात्रा में सबका भरपूर समर्थन और आशिर्वाद भी मिल रहा है यह रिश्ता नए आयाम स्थापित करेगा!

पदयात्रा में छतराम राज सरपंच डूमरपारा बीजराभाठा जवाहर लाल शिव कुमार हेतराम छतलाल लखन कृष्णा बाई खैरवार अनिता यादव उपसरपंच बंसत उरांव पंच जसीम खान पंच अजय बंजारे प्रपंच प्रतिनिधि महेत्तर कंवर समीर राठौर विकरम डेरागढ़ में महिला समूह एंव मिथलेश जायसवाल नाथूराम श्रीवास रथराम केंवट सौखीलाल श्यामलाल महंत गणेश राम बरेठ चंदराम बरेठ विकासराम जायसवाल सहनदास महंत सुशील बरेठ सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU