Protein Powerhouse Broccoli प्रोटीन का पावरहाउस है गोभी जैसी दिखने वाली ब्रोकली

Protein Powerhouse Broccoli

Protein Powerhouse Broccoli प्रोटीन का पावरहाउस है गोभी जैसी दिखने वाली ब्रोकली

 

Protein Powerhouse Broccoli सेहत के दुरुस्त रखने में प्रोटीन की अहम भूमिका होती है. बहुत से लोग अंडे से प्रोटीन की जरूरत को पूरी करते हैं लेकिन रोजाना खाई जाने वाली कुछ सब्जियों में भी इसकी भरपूर मात्रा पाई जाती है. ऐसी ही एक सब्जी ब्रोकोली है, जो गोभी की तरह दिखती है लेकिन प्रोटीन के मामले में अंडे से कम नहीं है. शाकाहारी लोग इसके सेवन से प्रोटीन की आवश्यकता को पूरी कर सकते हैं. आइए जानते हैं ब्रोकली क्यों इतना फायदेमंद मानी जाती है…

 

Protein Powerhouse Broccoli  ब्रोकली में कितना प्रोटीन

 

रिपोर्ट के मुताबिक, एक अंडा खाने से शरीर को करीब 6 ग्राम प्रोटीन मिलता है, जबकि 100 ग्राम ब्रोकली में करीब 3 ग्राम प्रोटीन मिल जाता है. इसका मतलब ब्रोकली प्रोटीन का अच्छा स्रोत है. अंडा न खाने वालों के लिए ये बेहतर ऑप्शन है.

Protein Powerhouse Broccoli  ब्रोकोली के क्या-क्या फायदे

वजन कम करने में मददगार

 

ब्रोकली में अंडे के मुकाबिल कम कैलोरी पाया जाता है. इसमें 2.6 ग्राम डाइटरी फाइबर होता है, जो वजन कम करने में मददगार होता है. इसे खाने से वजन कम होता है और मोटापा भी बढऩे नहीं पाता है.

 

Protein Powerhouse Broccoli  कैंसर का खतरा कम

 

ब्रोकोली एक तरह की क्रुसिफेरस सब्जी होती है, जिसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. ये सभी कैंसर का कारण बनने वाली सेल्स को डैमेज होने से रोकने का काम करती हैं. इससे कैंसर का खतरा कम होता है.

 

हड्डियों को मिलती है मजबूती

 

कैल्शियम और कोलेजन हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं. ब्रोकली में दोनों ही पाए जाते हैं. इसके अलावा इस सब्जी में विटामिन के भी पाया जाता है. जिसके नियमित सेवन से ऑस्टियोपोरोसिस रोकने में मदद मिल सकती है.

इम्यून सिस्टम बनेगा मजबूत

 

Actress Monalisa एक्ट्रेस मोनालिसा हमेशा बोल्ड और स्टनिंग लुक्स के कारण मचाती रहती है इंटरनेट पर पर तबाही

ब्रोकोली में विटामिन सी अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम करता है. इसके सेवन से सर्दी के मौसम में कई तरह की समस्याओं से बच सकते हैं और बीमारियां दूर रहती हैं.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU