Principal of Ambuja Vidyapeeth अम्बुजा विद्यापीठ के प्राचार्य संजय पांडेय राष्ट्रीय पुरस्कार प्रिसिंपल आफ द ईयर हेतु चयनित

Principal of Ambuja Vidyapeeth

Principal of Ambuja Vidyapeeth अम्बुजा विद्यापीठ के  प्राचार्य संजय पांडेय राष्ट्रीय पुरस्कार प्रिसिंपल आफ द ईयर हेतु चयनित

 

Principal of Ambuja Vidyapeeth बलौदाबाजार। अम्बुजा विद्यापीठ के प्राचार्य संजय कुमार पांडेय का चयन युनिवर्सल मंटोर एसोसिएशन द्वारा “प्रिंसिपल ऑफ़ द ईयर – 2023” हेतु किया गया है। यह पुरस्कार दिनांक 1 दिसम्बर, 2023 को होटल क्लार्क, जयपुर (राजस्थान) मे प्रदान किया जाएगा।
यह पुरस्कार शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं गुणवत्त्तापूर्ण प्रकाशन के लिये प्रदान किया जाता हैं।

Principal of Ambuja Vidyapeeth प्राचार्य संजय पांडेय शिक्षा में नवाचार के पक्षधर हैं। उनका पूर्ण विश्वास है कि बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए स्मार्ट लर्निंग त्रिभुज का पूर्ण होना आवश्यक है।तथा बच्चों की 3 से 8 वर्ष की आयु उनके सिखने का स्वर्णिम काल होता है। इन सभी का विस्तार से वर्णन उन्होंने अपनी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “पैरेटिंग- लर्निंग ऐण्ड अनलर्निंग ( भाग-1) में किया है।

विदित हो कि पूर्व में भी पांडेय को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान,राष्ट्रीय विद्या सरस्वती पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, शिक्षक रत्न पुरस्कार, अवंतिका राष्ट्रीय सेवा सम्मान, शिक्षाविद पुरस्कार, अवंतिका – डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार, बेस्ट परफ़ॉरमिंग प्रिंसिपल – अम्बुजा विद्या निकेतन ट्रस्ट, अवंतिका – आचार्य शिरोमणि पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।

Raipur Crime News : पैसा डबल कराने का झांसा देकर 32 लाख की ठगी

Principal of Ambuja Vidyapeeth पांडेय की इस उपलब्धि पर विद्यालय – प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियो में अत्यंत हर्ष व्याप्त है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU