Prime Minister’s residence प्रधानमंत्री आवास पूर्ण नहीं करने पर अनुविभागीय अधिकारी  ने जारी की नोटिस

Prime Minister's residence

Prime Minister’s residence प्रधानमंत्री आवास पूर्ण नहीं करने पर अनुविभागीय अधिकारी  ने जारी की नोटिस

 

Prime Minister’s residence सोनहत / कोरिया अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग सोनहत राकेश साहू के कुशल निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत आवासों को पूर्ण कराने तथा प्रगती लाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत  ए. पन्ना, कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा)  प्रतीक जायसवाल एवं विकासखण्ड समन्वयक (पी.एम.ए.वाई.जी.)  हेमन्त कुमार साहू द्वारा आवास पूर्ण कराने हेतु रोस्टर के अनुसार लगातार भ्रमण एवं जन-चौपाल लगाया जा रहा है जिसके फलस्वरूप विकासखण्ड सोनहत अंतर्गत कुल स्वीकृत 6251 प्रधानमंत्री आवास में से 4472 आवास पूर्ण हो चुके है। शेष 1779 आवासों को पूर्ण कराने हेतु रोस्टर अनुसार ग्राम तथा ग्राम पंचायत स्तर पर जन-चौपाल अयोजित कर आवास निर्माण में रूची नहीं लेने वाले हितग्राहियों को बुलाकर पक्के आवास का महत्व बताते हुए 15 मार्च 2024 के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए जा रहें हैं।

Singhoda Police सिंघोड़ा पुलिस ने फिर 145 किलोग्राम गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

बता दें कि योजनान्तर्गत स्वीकृत आवास पूर्ण तथा प्रारम्भ करने में रूची नहीं लेने वाले एवं राशि गबन करने वाले 100 से अधिक हितग्राहियों को चिन्हांकित कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोनहत द्वारा राशि वसूली नोटिस जारी कर हितग्राहियों को पेसी में बुलाकर आवास पूर्ण करने की समझाईस भी दी जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU