kotri कोटरी का शिकार करने गए शिकारियों को लगा करेंट तीनो की मौत

kotri

kotri पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की घटना

kotri रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तीन शिकारी आने खुद के बनाये जाल में फंस गए और अपनी जान गंवा बैठे ।

kotri दरअसल, जंगली हिरण को मारने बिछाए करंट के जाल में फंसकर तीन शिकारियों की मौत हो गई है।

kotri मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद पुलिस और वनविभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस शिकारियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जा रही है ।

दूसरी ओर वनविभाग की टीम भी मृत हिरण कोटरी के शव को पीएम के लिए ले जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बीरबल धनवार निवासी पूंजीपथरा, अनिल कुजूर निवासी लैलूंगा सोनाजोरी, बोधन तिर्की निवासी बैगाबहार कोतबा पूंजीपथरा के आसपास ही फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं।

पुलिस आशंका जता रही है कि बुधवार की देर शाम को तीनों ने जंगल में जंगली हिरण कोटरी के शिकार की प्लानिंग बनाई।

इसके बाद जीआई तार लेकर पूंजीपथरा और तराईमाल के बीच जंगल में पहुंचे। यहां जीआई ताहर में करंट की सप्लाई लेकर उसे शिकार के लिए बिछा दिया गया।

also read : 2022 complaint कलेक्टर ने जनता की शिकायत पर किया त्वरित कार्यवाही

इसी दौरान कोटरी करंट की चपेट में आ गई। आशंका है कि कोटरी को निकालने के दौरान ही हादसे में तीनों शिकारी भी करंट की चपेट में आ गए होंगे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

गुरुवार सुबह पूंजीपथरा पुलिस को वनविभाग से इसकी सूचना प्राप्त हुई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू की। मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई आगे बढ़ाए जाने की बात पुलिस कह रही है।

also read : https://jandhara24.com/news/105289/the-minister-will-call-god-on-the-lack-of-rain-in-the-phone-cg-the-kawasi-lakhma-sees-that-god-will-call/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU