july जुलाई में हुई बारिश ने पिछले वर्ष का तोड़ा रिकॉर्ड

july

july बस्तर में कई द्रोणिकाओं और चक्रवात का असर
      जुलाई के पूरे महीने होगी बारिश

july जगदलपुर। बस्तर संभाग में मानसून के शुरूआत में हुई देरी से लोगों में निराशा थी, लेकिन जुलाई के पहले सप्ताह में हुई बारिश ने पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

july पिछले वर्ष जुलाई के पहले सप्ताह में 120 एमएम बारिश हुई थी, वहीं इस वर्ष यह आंकड़ा 140 एमएम के पार जाता दिख रहा है। दरअसल पिछली 01 और 02 जुलाई को ही 60 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

इसके बाद 06 जुलाई तक हर दिन औसतन 20 से 22 एमएम के बीच बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। इस लिहाज से 06 जुलाई की स्थिति तक ही 120 एमएम से ज्यादा बारिश से ज्यादा वक्त तक बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है।

also read : kotri कोटरी का शिकार करने गए शिकारियों को लगा करेंट तीनो की मौत

आज सुबह से ही बस्तर जिले में हो रही झामाझम बारिश से पिछले वर्ष का रिकॉर्ड टूटना तय हो गया है।

पिछले सात दिनों से बस्तर में जारी बारिश का सिलसिला आज सुबह से ही जारी है।

बारिश की गति बरकार रहने की वजह से खेती का काम जोरों पर है।

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार बारिश की ऐसी स्थिति पूरे महीने बनी रहेगी।

also read : https://jandhara24.com/news/105289/the-minister-will-call-god-on-the-lack-of-rain-in-the-phone-cg-the-kawasi-lakhma-sees-that-god-will-call/

मानसून भले ही इस बार देरी से बस्तर पहुंचा, लेकिन जुलाई के महीने में कई द्रोणिकाओं और चक्रवात का असर बस्तर पर रहेगा, जिसके चलते यहां अच्छी बारिश होगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU