Press conference : ट्रेन परिचालन बंद करने के संबंध में कांग्रेस महामंत्री चंद्रशेखर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देखिये VIDEO

Press conference :

Press conference : यात्री ट्रेनें रद्द कर अडानी के कोयला व्यापार को फायदा पहुंचाने का आरोप

 

Press conference : राजनांदगांव ! छत्तीसगढ़ में भाजपा की मोदी सरकार द्वारा लगातार 3 सालो से यात्री ट्रेनों के परिचालन में अवरोध पैदा किया जा रहा है। किसी भी दिन कोई भी यात्री ट्रेन रद्द हो जाती है या घंटो लेट रहती है।

इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली और केंद्र की भाजपा सरकार को छत्तीसगढ़ में ट्रेन परिचालन अवरोध करने के लिए जमकर कोसा।

Press conference : कांग्रेस प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने मोदी पर अपने मित्रों अडानी को कोयला व्यापार सरकारी ट्रेन के माध्यम से फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया।

मोदी के सहयोग के कारण अडानी का कोयला व्यापार दिन पर दिन तरक्की कर रहा है। और आम आदमी कर्ज और भारी परिवहन खर्च के बोझ के तले दब रहा है।

मोदी जी अडानी प्रेम में कोयला का परिवहन को चालू रखते हैं, दूसरी तरफ आम लोगों और गरीबों की यात्री ट्रेन लगातार बंद की जा रही है या विरोध अवरोध पैदा किया जा रहा है ।

Press conference : चंद्रशेखर शुक्ला ने आरोप लगाया कि मोदी अपने मित्र अडानी को कोयले के व्यापार फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा जानबूझकर कर रहे हैं।

चंद्रशेखर शुक्ला ने यात्री ट्रेनों के अवरोध के संबंध में 3 साल के आंकड़े प्रस्तुत किये और बताया 2020 में 32757 ट्रेन रद्द हुई। 2021 में 32151 रद्द हुई । 2022 2474 ट्रेन रद्द हुई । 2023 के अप्रैल माह में 208 ट्रेनें रद्द हुई और अगस्त 2023 में 24 ट्रेनर रद्द हुई .

आज रेलवे को छत्तीसगढ़ से सबसे ज्यादा रेवेन्यू प्राप्त होता है। दूसरी तरफ यात्री ट्रेन बंद है लेकिन कोयला परिवहन की ट्रेन लगातार बिना रुके चालू है ।

पहले जो ₹90 के रेलवे पास आने जाने ट्रेन का काम होता था ट्रेन बंद होने के कारण
अब उसी व्यक्ति को ₹5000 महीना आने-जाने निजी परिवहन के लिए खर्च करना पड़ता है।

AAP MLA candidate : आप विधायक उम्मीदवार के घर से सागौन चिरान जप्त
चंद्रशेखर शुक्ला का कहना था हिंदुओं के मुख्य त्योहार जैसे राखी होली दिवाली दशहरा के समय ट्रेन रद्द की जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU