Employment generation and skill development :रोजगार सृजन एवं कौशल विकास की दिशा में सी.ई.ओ क्रेडा आईएएस राजेश सिंह राणा द्वारा छ.ग. राज्य की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण

Employment generation and skill development :

Employment generation and skill development : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में उद्यमशीलता, रोजगार सृजन एवं कौशल विकास की दिशा में सी.ई.ओ क्रेडा आईएएस राजेश सिंह राणा द्वारा छ.ग. राज्य की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण

Employment generation and skill development : बालोद।  नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में उद्यमशीलता, रोजगार सृजन और कौशल विकास को बढ़ावा देने हेतु माह नवंबर 2024 को समस्त राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ होने वाले चौथी राष्ट्रीय सम्मेलन की रूप रेखा तैयार करने हेतु नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एम. एन.आर.ई.), भारत सरकार द्वारा दिनांक 21.08.2024 को नई दिल्ली में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता व शुभारंभ भूपेन्द्र एस. भल्ला, सचिव, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एम.एन.आर.ई.), भारत सरकार द्वारा किया गया।

उक्त कार्यशाला में छ.ग. राज्य में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में उद्यमशीलता को बढ़ावा, रोजगार सृजन एवं कौशल विकास हेतु श्री राजेश सिंह राणा, सी.ई.ओ., क्रेडा एवं सी. ई.ओ.. छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा आगामी पांच वर्षों की रूप-रेखा साझा किया गया। राज्य में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में वर्तमान में स्थापित एवं स्थापनाधीन संयंत्रों के संचालन / संधारण एवं रख-रखाव में सृजित रोजगार एवं कौशल विकास के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही भविष्य में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में असीमित रोजगार सृजन की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए क्रेडा द्वारा क्रियान्वित होने वाले विभिन्न परियोजनाओं के विवरण साझा किया गया।

छ.ग. राज्य में वर्तमान में प्रचलित अक्षय ऊर्जा के विभिन्न परियोजनाओं में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 27000 से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है तथा आगामी पांच वर्षों में 2.5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिये जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। राज्य में वित्तीय वर्ष 2024-25 में क्रेडा एवं छ.ग. राज्य कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा 10000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से तकनीकी प्रशिक्षण दिये जाने की जानकारी दी गई।

 

कार्यशाला में अजय यादव, सयुक्त सचिव, (एम.एन.आर.ई.), भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर विस्तृत चर्चा की गई तथा योजनांतर्गत रोजगार सृजन के टीपस् एवं आने वाली कठिनाईओं के समाधान संबंधी विषयों पर भी बताया गया। छ. ग. राज्य में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की स्थिति के बारे में श्री राणा द्वारा अवगत कराते हुए योजना के क्रियान्वयन एवं संचालन / संधारण में कुशल एवं अकुशल लोगों के रोजगार सृजन एवं कौशल विकास के रोडमैप पर चर्चा की गई।

Gamechasers Ultimate Frisbee game : फ्रिसबी के जरिए लैंगिक समानता और महिलाओं के नेतृत्व को आगे बढाने की एक पहल….पढ़े पूरी खबर

 

Employment generation and skill development :  कार्यक्रम में  अतुल कुमार तिवारी, सचिव, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, डॉ अरूण के. त्रिपाठी, सलाहकार, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एम.एन.आर.ई.), नीति आयोग, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, प्रशिक्षण महानिदेशालय, प्रशिक्षण महानिदेशालय, राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान तथा देश के समस्त राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधिओं ने कार्यक्रम में भाग लिये।