Pratappur Forest Park : हाथी के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत मामला प्रतापपुर वन परीक्षेत्र का

Pratappur Forest Park : हाथी के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत मामला प्रतापपुर वन परीक्षेत्र का

Pratappur Forest Park : सुरजपुर- प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों से मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में फिर से प्यारे हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली है।

Pratappur Forest Park : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को टुकुडाँड़ निवासी सतन राम पिता- राम वृक्ष ग्राम चाचीडाँड़ भूडुपानी में रहता था जो की जंगल मे जलावन लकड़ी लेने गया हुवा लकड़ी लेकर वापस आते वक्त सतन राम का सामना गणेशपुर

Also read  :Pratappur Forest Park : हाथी के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत मामला प्रतापपुर वन परीक्षेत्र का

बिट के पोखरडीह जंगल मे 30 हथियो के दल से हो गई हाथियों के दल ने एक वृद्ध व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहोच गई

और कागजी कार्यवाही करके सव सव बरामद के शव को प्रतापपुर स्थित समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में रखवा दिया गया था जिसके बाद आज सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम के बाद तत्कालीक सहायता राशि

के रूप में वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार टण्डन ने मृतक के पत्नी को 25000 रु दे दिया गया है और शव को परिजनों को सौप दिया गया है । वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार टण्डन ने बताया की इन दिनों प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के

चाचीडाँड़ टुकुडाँड़, गोटगवा,करसी,गणेशपुर,धरमपुर के जंगलों में 30 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है और उनके द्वारा और उनके वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार हाथी से प्रभावित गांवो में जाकर लोगो को हाथियों के बारे में

Also read  :https://jandhara24.com/news/121210/cm-baghel-will-give-a-gift-of-development-works-on-shivrinarayans-visit/

जानकारी देकर मुनादी कराया जा रहा है और गांव के लोगो को अभी जंगलों की तरफ जाने से भी मना किया जा रहा है वन विभाग के द्वारा हाथियों को गांव से दूर रखने का भी पूरा प्रयास किया जा रहा है । बहरहाल क्षेत्र में हाथियों के होने की जानकारी मिलने से ग्रामीणों में काफी दहशत का भी माहौल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU