Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya विश्व शांति के लिए सशक्त वातावरण

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya चेहरा साफ और चमकदार, तनाव चिंता मुक्त जीवन होना आवश्यक

 

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya गरियाबंद: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ‘शिवशक्ति भवन’ में निरोगी भवः पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारीस मुख्यालय से आए ब्रह्मकुमार भाई वेणुगोपाल की ओर से मनुष्य के शरीर में होने वाली बीमारी से संबंधित जानकारियां दी, साथ ही बीमारी से छुटकारा, बचाव के लिए मार्गदर्शन एवम साथ साथ मधुमेह, उक्त रक्तचाप अन्य बीमारियों से बचाव करने व उनके बचाव का विस्तृत रूप से मार्गदर्शन दिया गया। स्वस्थ व्यक्ति के लक्षण बताया जिसमे नींद सही आना, सुबह का नित्य कर्म सही होना, भुख अच्छी लगनी चाहिए, वजन सही होना चाहिए, चेहरा साफ और चमकदार, तनाव चिंता मुक्त जीवन होना आवश्यक है।

Election Commission of India भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना प्रेक्षक किया नियुक्त
Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya संस्था प्रमुख राजयोगिनी बिंदू दीदी ने बताया कि मानवता के उद्धारक तथा नारी शक्ति को नई पहचान, सम्भवत: प्रथम नारी सत्ता द्वारा संचालित आध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विश्व परिवर्तन एवम समाज सेवा को ध्यान में रखते हुए इस तरह से कार्य करवाते रहते है। इस दौरान बीके गीता बहन ने निरोग रहकर विश्व शांति के लिए सशक्त वातावरण बनाने का आह्वान किया।

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से संस्था से जुड़े वरिष्ठ राजयोगियो के अन्तर्गत डॉ. जीवन लाल वर्मा, श्री धर्मेन्द्र भाई, भ्राता गणेश, सोनू भाई, पूर्व शिक्षक गंगा सागर दीवान, लाल सिंह, दालचंद जी, एडीईओ कृषि बहन रूखमणी नेताम, श्री यादव जी आदि ने अपने अनुभव साझा कि किस तरह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था का संबंध बना और क्या प्राप्ति हुई । साथ साथ गरियाबंद ब्लड ग्रुप के सदस्य विकास पारख, अंकित भाई, समाज सेवी व शिक्षक डॉ ओपी वर्मा सहित 100 से अधिक अन्य गणमान्य माताएं, बहने, भाइयों की गरिमामय उपस्थिति रही।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU