Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya : दीप प्रज्वलित कर मनाया गया दीपोत्सव

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya :

उमेश कुमार डहरिया

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya हर्षोल्लास व शालीनता के साथ मनाया गया दीपावली का पर्व- जयसिंग

 

 

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya कोरबा।  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के विश्व सद्भभावना भवन में भी दीपावली का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राज किशोर प्रसाद पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन डॉ केसी देवनाथ बीके बिंदु दीदी व रुक्मणी दीदी उपस्थित रहे। अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों से बड़े ही शालीनता के साथ दीपावली मनाने की बात कही और संस्था की भाई बहनों का आशीर्वाद सदा हम पर बना रहे ऐसी कामना भी की। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा दीपावली प्रकाश का पर्व है हम सब के जीवन में ज्ञान का प्रकाश सदा पड़ता रहे। लखन लाल देवांगन ने कहा कि मां लक्ष्मी का सबके घर में वास रहे सब लोग सुख समृद्धि के साथ रहे यही शुभकामनाएं करते हैं यहां आकर जो शांति मिलती है उस आत्मा और शरीर दोनों की थकावट दूर हो जाती है।

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya बीके बिंदु दीदी ने दीपावली पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताया रुक्मणी दीदी ने भी कहा कि सबको दुआएं देना और सब की दुआएं लेना है हमें अपना यह शरीर रूपी मकान इतना दिव्या गुना से सजा लेना है कि सब यहां मकान देखकर प्रसन्नचित हो जाए परमपिता शिव जागृति ज्योति वह सदा हमारी आत्मा को जगत रहेगा कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर के देवनाथ ने सबका आभार व्यक्त किया। अतिथियों को ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा ईश्वरी सौगात दिया गया।

 

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya

 

Assembly Election Campaign : विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस जिले में हो रहा वीआईपी आगमन

इस अवसर पर कमल कर्मकार,रश्मि शर्मा, एस मूर्ति लवली गांधी तथा संस्था के अन्य भाई बहन उपस्थित हुए दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU